40.8 C
Jharkhand
Saturday, April 20, 2024

Live TV

राष्ट्रपति की सुरक्षा रहेगी चाक चौबंद, एंटी ड्रोन सिस्टम को किया गया एक्टिव

रांची से खूंटी तक 4000 जवान किये गए तैनात

मोरहाबादी मैदान में सभी फोर्सेज और मजिस्ट्रेट को किया गया ब्रीफ

रांची : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के आगमन को लेकर सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था कर दी गई है.

दो दिवसीय दौरे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 14 नवंबर को राजधानी रांची पहुंचेंगी.

राष्ट्रपति अपने दो दिवसीय दौरे पर खूंटी जिले में भगवान बिरसा मुंडा के गांव उलिहातु भी जाएंगी.

जिसे देखते हुए झारखंड पुलिस के द्वारा सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किए गए है.

झारखंड में पहली बार खूंटी और रांची में एनएसजी के एंटी ड्रोन सिस्टम को भी

को भी तैनात किया गया. रांची से खूंटी तक 4000 जवान सुरक्षा में तैनात किये गए हैं.

22Scope News

उलिहातू में एनएसजी की एंटी ड्रोन सिस्टम को किया गया इंस्टॉल

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू रांची और खूंटी के उलिहातू में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगी. 15 नवंबर को दोनों कार्यक्रम होने है इसे लेकर न सिर्फ एयरपोर्ट बल्कि वेन्यू स्थल को सुरक्षा व्यवस्था की चाक चौबंद की गई हैं. 15 नवंबर को नक्सल प्रभावित खूंटी जिले में भगवान बिरसा मुंडा के जन्मस्थली तक राष्ट्रपति जाएंगी.

ऐसे में झारखंड में पहली बार राष्ट्रपति की सुरक्षा को देखते हुए एनएसजी की एंटी ड्रोन सिस्टम को खूंटी के उलिहातू में इंस्टॉल किया गया है. एनएसजी का एंटी ड्रोन प्रणाली नक्सल प्रभावित राज्यों के अलावा जम्मू-कश्मीर में बेहद प्रभावी रहा है. दरअसल खूंटी का उलीहातू चारों तरफ घने जंगलों और पहाड़ों से घिरा हुआ है. इस इलाके में नक्सलियों की चहलकदमी हमेशा रही है. ऐसे में एक तरफ जहां राष्ट्रपति की सुरक्षा को लेकर एंटी ड्रोन सिस्टम को एक्टिव किया गया है तो साथ ही एंटी नक्सल ऑपरेशन भी चलाए जा रहे हैं.

22Scope News

होटलों, लॉज की विशेष चेकिंग

रांची के मोराबादी मैदान में कार्यक्रम को लेकर वही राष्ट्रपति को जिन सड़कों से गुजरना है उसे लेकर सुरक्षा की तैयारी की गई है. एयरपोर्ट के साथ वेन्यू स्थल की भी सुरक्षा काफी चाक चौबंद रहेगी. ऊंची इमारतों पर स्नाईपर तैनात होंगे तो वहीं होटलों, लॉज की भी विशेष चेकिंग की जा रही है. कोई संदिग्ध लगने पर उनका सत्यापन किया जा रहा है. इसके साथ ही रांची में कार्यक्रम स्थल पर एंटी ड्रोन सिस्टम को इंस्टॉल किया गया है.

22Scope News

राष्ट्रपति आगमन को लेकर ट्रैफिक में बदलाव

वेन्यू स्थल के प्रवेश द्वार पर तैनात पुलिसकर्मियों को विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है. चूंकि प्रवेश द्वार पर तैनात पुलिसकर्मियों की ही मुख्य भूमिका है. मेटल डिटेक्टर से अच्छी तरह जांच के बाद ही लोगों को भीतर भेजा जाएगा. वही रांची में राष्ट्रपति आगमन को लेकर ट्रैफिक में भी बदलाव किए गए है. इसे लेकर रांची के मोरहाबादी मैदान में सभी फोर्सेज और मजिस्ट्रेट को ब्रीफ किया गया. ब्रीफिंग में रांची उपायुक्त, रांची एसएसपी, एसपी, डीआईजी सहित कई अधिकारी मौजूद रहे.

सुरक्षा में तैनात जवान मोबाइल का नहीं करेंगे इस्तेमाल

राष्ट्रपति के आगमन के दौरान एयरपोर्ट से राजभवन आने जाने वाले रास्तों पर ट्रैफिक रोक दिया जाएगा. ये 14 और 15 नवंबर दोनो दिन राष्ट्रपति के मूवमेंट के दौरान प्रभावी होगा. वहीं इसके साथ ही जिन लोगों एयरपोर्ट आना जाना होगा वे वैकल्पिक मार्ग का इस्तेमाल करेंगे. वहीं मेडिकल इमरजेंसी के लिए उस वक्त एंबुलेंस के लिए राहत दी जा सकती है. राष्ट्रपति के आगमन के दौरान कोई भी सुरक्षा में तैनात जवान मोबाइल का इस्तेमाल नहीं करेंगे. ऐसा करते हुए जो भी पाया जाएगा, उसके मोबाइल सील किए जाएंगे और विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी.

रिपोर्ट: मुर्शीद आलम

Related Articles

Stay Connected

115,555FansLike
10,900FollowersFollow
314FollowersFollow
16,171SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles