Thursday, July 3, 2025

Related Posts

ED से पूछताछ के बाद आज हेमंत सोरेन कार्यकर्ताओं को कर रहे हैं संबोधित

RANCHI: हेमंत सोरेन कार्यकर्ता संभोधन - मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे हैं. इसके लिए उनके आवास के बाहर मंच तैयार किया गया है. आज सुबह से ही जेएमएम कार्यकर्ताओं का हुजूम सीएम आवास के बाहर जुटना शुरु...

RANCHI: हेमंत सोरेन कार्यकर्ता संभोधन - मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कार्यकर्ताओं कोसंबोधित कर रहे हैं. इसके लिए उनके आवास के बाहर मंच तैयार किया गया है.आज सुबह से ही जेएमएम कार्यकर्ताओं का हुजूम सीएम आवास केबाहर जुटना शुरु हो गया था. बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पारंपरिक वेशभूषामें ढोल- नगाड़ों के साथ नाचते- गाते भी पहुंचे. सुबह से ही नेताओंके पहुंचने का भी सिलसिला भी शुरू हो गया. बड़ी संख्या मेंपहुंचे कार्यकर्ताओं ने कहा कि वो हेमंत सोरेन को अपना समर्थन देने पहुंचे हैं.वो मुख्यमंत्री को भरोसा दिलाना चाहते हैं कि हर परिस्थिति में उनके साथ खड़े हैं.वहीं सत्ता पक्ष के कई नेताओं ने ईडी की मुख्यमंत्री हेमंत सोरेनसे पूछताछ को बीजेपी का शडयंत्र करार दिया. मंत्री मिथिलेश ठाकुर नेकहा कि मुख्यमंत्री जनता से किए गए वायदों को एक-एक पूरा कर रहे हैं, इससे बीजेपी परेषान हो गई है.और हताशा में मुख्यमंत्री की छवि खराब करने की कोषिष कर रही है लेकिन जनता के सामने सच आ चुका है.हेमंत सोरेन कार्यकर्ता संभोधनउन्होंने कहा कि अब तो अगले 20 साल तक बीजेपी झारखंड में सत्ता में नहीं आएगी और लोकसभा चुनावमें भी इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा.षिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने भी बीजेपी को चेतावनी देते हुए कहा कि अगले चुनाव में वो विपक्ष का कॉलमभी पूरा नहीं कर पाएगी. वहीं कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि वो संकटमोचक हैं और अब वो रांची आ चुके हैं.इसलिए मुख्यमंत्री को कोई खतरा नहीं है.आपको बता दें कि पिछले दिनों गाड़ी से कैष बरामद होने की वजह से कोलकाता पुलिस ने कांग्रेस केतीन विधायकों इरफान अंसारी, नमन विक्सल कोंगाड़ी और राजेष कच्छप को गिरफ्तार कर लिया था.अभी हाल ही में कोलकाता हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद ये लोग रांची पहुंचे हैं.रिपोर्ट: करिश्मा