Saturday, September 6, 2025

Related Posts

सीआईएसएफ और कोयला चोरों के बीच भिड़ंत, चार की मौत

Baghmara : 4 कोयला तस्कर ढेर – कोयला चोरी को लेकर कोयलांचल धनबाद अक्सर सुर्खियों में रहता है.

कई दफा कोयले की सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ और कोयला

चोरों के बीच भिड़ंत भी हो जाती है लेकिन शनिवार की रात

एक बड़ी घटना घटी और सीआईएसएफ ने चार कोयला चोरों

को मौत के घाट उतार दिया. जबकि 2 लोग बुरी तरह घायल हैं

जिन्हें इलाज के लिए रांची रिम्स भेजा गया है.

 बाघमारा के बीसीसीएल ब्लॉक 2 के केकेसी मेन साइडिंग पर देर रात हुई घटना के बाद अहले सुबह डीएसपी

समेत जिले के कई अन्य पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल डुमरा स्थित रेलवे साइडिंग पहुंचे जहां बीती रात

कोयला चोरों और सीआईएसएफ के बीच मुठभेड़ हुई थी. घटनास्थल पर फिलहाल सुरक्षा व्यवस्था और बढ़ा दी गई है.

जिला पुलिस के साथ-साथ सीआईएसएफ के जवान चप्पे-चप्पे पर नजर रख रहे हैं और ड्रोन से भी निगरानी की जा रही है.

4 कोयला तस्कर ढेर –

बता दें कि केंद्रीय कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी का जल्द झारखंड दौरा होने वाला है. डैमेज कंट्रोल के लिये कल

तक कोयला चोरों को पैसे देने वाली सीआईएसएफ अचानक से एक्शन मोड में आ गई है.

धनबाद एसडीएम प्रेम कुमार तिवारी घटनास्थल पर पहुंचे और वहां मौजूद बीसीसीएल एवं सीआईएसएफ के पदाधिकारियों से घटना की जानकारी ली. एसडीएम ने बताया कि 2 लोगों के घायल होने की सूचना है मौत का आंकड़ा उन्होंने बताने से इनकार किया, कहा कि जो लोग घायल हैं और जिनकी मौतें हुई है उनके परिजनों से भी जिला प्रशासन बात करेगी. अगर आवश्यकता हुई तो घटना की जांच के लिए एक टीम का भी गठन किया जाएगा.

सीआईएसएफ की गोली से मारे गये लोगों के परिजनों की जुबानी

धनबाद में सीआईएसएफ की गोली से मारे गये लोगों के परिजनों ने कहा कि इस क्षेत्र में रोजगार का कोई साधन नहीं है. ऐसे में कोयला चोरी ना करें तो क्या करेें. परिजनों ने पुलिस पर कोयले के अवैध धंधे में पैसे लेने का आरोप लगाया है.

हाई प्रोफाइल कोयला तस्करी मामले में सीबीआई की बड़ी कार्रवाई, 4 गिरफ्तार

138,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
603,100SubscribersSubscribe