Friday, October 24, 2025
Loading Live TV...

Latest News

छठ पूजा: रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए की विशेष तैयारियां, बोकारो रेलवे ARM ने लिया स्टेशन का जायजा

Bokaro: छठ पूजा को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने यात्रियों के लिए विशेष इंतजाम किए हैं। आद्रा रेल मंडल ने इस पर्व के अवसर पर 36 विशेष ट्रेनें चलाई हैं, जिनमें से बोकारो होकर 31 ट्रेनें 31 अक्टूबर तक यात्रियों को सेवा देंगी। रेल प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि ट्रेन में चढ़ते समय धक्का-मुक्की न करें और अनुशासन बनाए रखें। बोकारो रेलवे में विशेष व्यवस्थाएं: बोकारो रेलवे स्टेशन पर ARM ( एरिया मैनेजर )विनीत कुमार ने छठ के अवसर पर यात्रियों के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए हेल्प...

इलेक्ट्रिक स्कूटी सवार महिला की सड़क हादसे में मौत, तेज रफ्तार वाहन ने मारी टक्कर

Bokaro: जिले के बालीडीह थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना राजू पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास श्यामपुर बस्ती के समीप हुई, जहां सड़क पार करते समय एक अज्ञात वाहन ने महिला की इलेक्ट्रिक स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। तेज रफ्तार वाहन ने मारी टक्करः मृतका की पहचान पूजा देवी (30 वर्ष) के रूप में हुई है। वह जरीडीह थाना क्षेत्र के बाराडीह कल्याणपुर गांव की रहने वाली थीं। जानकारी के अनुसार वह सुबह अपने गांव से चास स्थित किराये के मकान की ओर इलेक्ट्रिक स्कूटी...

मोकामा में सियासी जंग तेज, पत्नी के समर्थन में सूरजभान सिंह ने खोला वादों का पिटारा

मोकामा : बिहार की सबसे हॉट सीट बनी मोकामा की सियासी जंग और तेज हो गई है। राजद उम्मीदवार वीणा देवी के बाहुबली पति व पूर्व सांसद सूरजभान सिंह ने आज अपने आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर वादों का पिटारा खोल दिया है। इस कॉन्फ्रेंस में सूरजभान सिंह की पत्नी वीणा देवी और पुत्र जोशु बाबा भी मौजूद रहे। सूरजभान सिंह ने मोकामा में अपनी जमीन पर मेडिकल कॉलेज खोलने का वादा किया है। हाथीदह के मैकडॉवेल कंपनी की जमीन पर मेडिकल कॉलेज खोला जाएगा।मोकामा बाईपास में डेंटल कॉलेज भी खोला जाएगा - सूरजभान सिंह सूरजभान सिंह ने मीडिया से...

Patna : एयरपोर्ट से सीधे राबड़ी आवास पहुंचे आदित्य ठाकरे

“Efficient supply chain and cargo logistics service in Bihar and Jharkhand”
Advertisment

पटना : राबड़ी आवास पहुंचे आदित्य ठाकरे- शिवसेना नेता और महा विकास अघाड़ी सरकार में

पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे बुधवार को पटना पहुंचे.

जहां पटना एयरपोर्ट पर शिवसेना कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़े के साथ उनका स्वागत किया

और शिवसेना जिंदाबाद के नारे लगाए. उसके बाद वे सीधे राबड़ी आवास पहुंचे.

राबड़ी आवास पहुंचने पर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने आदित्य ठाकरे के साथ हाथ मिलाकर

उनका स्वागत किया. पटना एयरपोर्ट पर आदित्य ठाकरे ने कहा कि

हम विपक्ष को एकजुट करेंगे. उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव युवा नेता हैं.

हमलोग मिलकर काम करेंगे. तेजस्वी यादव के साथ मुलाकात कर राजनीतिक चर्चा की जाएगी.

aditya thakre1 22Scope News

विपक्ष को करेंगे एकजुट- आदित्य ठाकरे

आदित्य ठाकरे के साथ पार्टी सचिव अनिल देसाई और राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी भी पटना आयीं हैं. हाल ही में आदित्य ठाकरे ने महाराष्ट्र में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में भी शिरकत की थी. इससे पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी भगवा दल के खिलाफ विपक्षी दलों को एकजुट करने की पहल की थी. 2024 के लोकसभा चुनावों में भाजपा का मुकाबला करने के लिए विपक्षी दलों को एकजुट करने के लिए एक कदम के रूप में इस मुलाकात को देखा जा रहा है.

aditya thakre12 22Scope News

राबड़ी आवास पहुंचे आदित्य ठाकरे: कई मुद्दों पर करेंगे चर्चा

इससे पहले आदित्य ने कहा कि तेजस्वी यादव मेरी उम्र के हैं. हम हमेशा से फोन पर बात करते रहे हैं. जब हम सरकार में थे, तब भी उनसे बात होती थी. जब वह विपक्ष में थे, तब भी हमारी बातचीत जारी थी. आज हम पहली बार मिलेंगे. हम पर्यावरण, उद्योग, जलवायु संकट सहित अच्छे काम के बारे में चर्चा करेंगे. बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे के साथ मुलाकात के बारे में पूछने पर कहा कि हम लोग एकजुट हैं.

aditya thakre123 22Scope News

आदित्य ठाकरे के पटना आने पर बीजेपी का तंज

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के पुत्र और शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे के पटना आने पर बीजेपी ने तंज कसते हुए कहा कि सत्ता के लिए तेजस्वी यादव किसी से भी हाथ मिला सकते हैं. लालू यादव ने कभी भी शिवसेना से हाथ नहीं मिलाया. और तेजस्वी शिवसेना नेता के साथ लंच करेंगे. बीजेपी प्रवक्ता अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी दिल्ली मिलने भेजे थे लेकिन सबने इन को नकार दिया.

रिपोर्ट: राजीव कमल

Related Posts

नौबतपुर पुलिस की कार्रवाई, 2 भाई हथियार के साथ गिरफ्तार, पिस्टल,...

नौबतपुर : पटना के नौबतपुर थाना क्षेत्र के छोटी टैगरैला गांव में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए दो सगे...

RJD खेमे के अति पिछड़ा नेताओं में मची भगदड़ कई प्रमुख...

पटना : जनता दल यूनाइटेड (JDU) प्रदेश कार्यालय पटना में आज आयोजित मिलन समारोह में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) खेमे के अति पिछड़ा समाज...

दानापुर में चुनावी माहौल गरमाया, मीसा ने RJD कार्यालय का किया...

दानापुर : दानापुर में चुनावी माहौल गरमा गया है। सगुना मोड़ स्थित राष्ट्रीय जनता दल (RJD) कार्यालय के उद्घाटन के मौके पर सांसद मीसा...
152,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
651,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel