बिहार स्टेट जूनियर एंड सीनियर बैडमिंटन टूर्नामेंट संपन्न

MUNGER: बिहार स्टेट बैडमिंटन टूर्नामेंट – लीनिंग बिहार स्टेट जूनियर अंडर-19 एंड

munger khel 22Scope News
बिहार स्टेट जूनियर एंड सीनियर बैडमिंटन टूर्नामेंट संपन्न 2 22Scope News

सीनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट का फाइनल मैच

किला परिसर स्थित इंडोर स्टेडियम में खेला गया.

फाइनल मैच पूर्णिया की सलोनी और पटना जिला के

नाम रहा. प्रतियोगिता के आखिरी दिन सभी 9 वर्गों के

फाइनल मैच खेले गए जहां पूर्णिया की सलोनी कुमारी

ने महिला एकल, महिला युगल और बालिका एकल

सहित तीनों वर्गों में विजेता रही. तो दूसरी ओर

पटना के मोहम्मद तबरेज लगातार तीसरी बार

पुरुष एकल वर्ग का खिताब अपने नाम करने में कामयाब रहा.

बिहार स्टेट बैडमिंटन टूर्नामेंट – मंत्री जितेंद्र ने किया खिलाडियों को पुरस्कृत

मौके पर बिहार सरकार के कला संस्कृति एवं

युवा विभाग के मंत्री जितेंद्र कुमार राय ने विजेता

खिलाड़ियों को विजेता की ट्रॉफी प्रमाण पत्र एवं अन्य पुरस्कार दिया. मौके पर इंडियन बैडमिंटन संघ के सचिव केएन जायसवाल, वीरेंद्र भारती, तपन घोष , सत्यजीत, संजीव कुमार सिंह मौजूद थे.

व़ीमेन सिंगल पूर्णिया के सलोनी कुमारी ने गया की रानियां राणा को, बॉयज सिंगल अंडर-19 में पटना के गोपाल कुमार ने पटना के ही कार्तिक को, गर्ल्स सिंगल में पूर्णिया की सलोनी कुमारी ने पटना के सिरजा कुमारी को, मिक्स डबल में नवादा के राज आर्यन एवं गया के राणया राणा की जोड़ी ने मुजफ्फरपुर के अमृतराज एवं पटना के सारा कौशल की जोड़ी को मिला.

मिक्स डबल सीनियर में जहानाबाद के अंबुज प्रकाश एवं पटना के जयनाब नाजिर की जोड़ी ने जहानाबाद के खुशी कुमार एवं आकांक्षा कुमारी की जोड़ी को,वुमेन्स डबल में पूर्णिया के सलोनी कुमारी एवं पटना के सिमरन सिंह की जोड़ी ने कैमूर के फिजा हसन एवं पटना के सारा कौशल की जोड़ी को, मेंस सिंगल में पटना के तबरेज ने भागलपुर के रितेश को, बॉयज डबल अंडर 19 में जीता.

पूर्णिया के गर्व शारदा एवं नवादा के राज आर्यन की जोड़ी ने पूर्णिया के रामविलास कुमार एवं पूर्णिया के शनिफ रज़ा की जोड़ी को, मिक्स डबल में मुजफ्फरपुर के सत्यम कुमार एवं मुजफ्फरपुर के ही यशवर्धन की जोड़ी ने खगरिया के अंकित कुमार एवं खगरिया के ही खुशी कुमार पंकज की जोड़ी को हराकर खिताब अपने नाम किया.

रिपोर्ट: अमृतेश

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img