नालंदा: बर्थडे में मच गया बवाल, हर्ष फायरिंग में बच्ची की गई जान

नालंदा : बर्थडे में मच गया बवाल- दीपनगर थाना इलाके के गंजपर गांव में शनिवार की रात

बर्थडे पार्टी में बार बालाओं के ठुमके लगे. इस दौरान हर्ष फायरिंग हुई,

जिसमें नाच देख रही एक बारह साल की बच्ची को गोली लगने से मौत हो गई.

मृतका गंजपर गांव निवासी बालो यादव की 12 वर्षीया पुत्री टुसी कुमारी है.

इस घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया. किशोरी को आनन फानन में अस्पताल लाया गया.

वहां से पटना रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही बच्ची ने दम तोड़ दिया.

बताया गया कि पांच राउंड फायरिंग हुई जिसमें एक गोली किशोरी के सिर में लग गई.

goli 22Scope News

मुन्ना यादव की बेटी का था बर्थडे

मृतका के पिता का आरोप है कि गांव के ही मुन्ना यादव की बेटी का बर्थडे था. इस दौरान गांव में ही बार बालाओं के डांस का इंतजाम किया गया था. बार बालाओं के ठुमके के बीच शराब का भी इंतजाम किया गया था. डांस के बीच ही कुछ युवक मस्ती में कट्टा से फायरिंग करने लगा. इसी बीच अपने घर के छत से कार्यक्रम देख रही बच्ची के सिर में गोली लग गयी. गोली लगते ही आनन-फानन में उसे इलाज के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल लाया गया. जहां इलाज के दौरान चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया.

goli12 22Scope News

बर्थडे में मच गया बवाल: मृतका के पिता ने लगाया ये आरोप

घटना को छिपाने के लिए आरोपी पक्ष के लोग काफी देर तक मृतका के पिता से मान मनोबल करते देखे गए. पिता पर जबरन छत से गिरने से मौत बताने के दबाव बना रहे थे.

मामले की जांच में जुटी पुलिस

घटना की जानकारी मिलते ही दीपनगर थाना अध्यक्ष एसके जायसवाल अस्पताल पहुंच मामले की जानकारी ली. उन्होंने बताया कि जिस जगह कार्यक्रम चल रहा था वहां जगह कम था. इसी दौरान किसी ने फायरिंग कर दिया जो बच्ची के सिर में लग गई. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया. जिसके यहां बर्थडे पार्टी था वह सभी परिवार अंडर ग्राउंड हो गए हैं.

बर्थडे में मच गया बवाल: पटना ले जाने के दौरान मौत

मृतक किशोरी की पहचान दीपनगर थाना इलाके के गंजपर गांव निवासी बालो यादव की 12 वर्षीय पुत्री टुसी कुमारी के रूप में हुई है. बच्ची को गोली लगने के बाद इलाज के लिए बिहारशरीफ के सदर अस्पताल लाया गया. देर रात किशोरी को पटना रेफर कर दिया गया था. किशोरी को पटना ले जाने के दौरान हैं रास्ते में मौत हो गई. मौत होने के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आई और जांच शुरू की. इधर, घटना के बाद गांव से कुछ लोग फरार हो गए हैं.

रिपोर्ट: रजनीश

spot_img

Trending News

Social Media

152,000FansLike
26,200FollowersFollow
628FollowersFollow
675,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img