RANCHI: गांधीनगर सचिवालय के हेलिपैड ग्राउंड में रविवार को
गुजरात के 18वें सीएम के रूप में भूपेंद्र पटेल ने शपथ ली.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह,
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ,
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
और केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुण्डा समेत अन्य की उपस्थिति ने
इस ऐतिहासिक पल को यादगार बनाया. शपथ ग्रहण समारोह में
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी , रघुवर दास
समेत भाजपा की राष्ट्रीय मंत्री सह रांची की मेयर डा. आशा लकड़ा भी शामिल हुए.
उन्होंने गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को बधाई दी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन व सीएम भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व में गुजरात के सतत विकास की कामना की.
आशा लकड़ा ने शेयर की शपथ ग्रहण समारोह की तस्वीर

रांची की मेयर आशा लकड़ा ने समारोह की तस्वीर साझा की.

उन्होंने केंद्रीय मंत्री आशा लकड़ा, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा, विधानपरिषद के नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी से मुलाकात की तस्वीर साझा की.

भूपेंद्र पटेल के शपथ ग्रहण समारोह में बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और कई नेता शामिल हुए .गुजरात में बीजेपी को मिली ऐतिहासिक जीत पर सभी कार्यकर्ताओं में काफी खुशी देखी गई. 27 वर्षों से लगातार बीजेपी गुजरात की सत्ता पर काबिज है. भूपेंद्र पटेल को भी इस बार के चुनाव में भारी मतों से जीत मिली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह भी इस ऐतिहासिक क्षण का गवाह बने.
रिपोर्ट: शाहनवाज़
- Gopalganj: कार और बाइक की टक्कर में एक युवक की मौत, एक गंभीर रूप से घायल
- Kaimur: तालाब में डूबने से बच्चे की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
- RJD खेमे के अति पिछड़ा नेताओं में मची भगदड़ कई प्रमुख नेताओं ने थामा JDU का दामन
- दानापुर में चुनावी माहौल गरमाया, मीसा ने RJD कार्यालय का किया उद्घाटन, NDA पर किया तीखा हमला
- पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, दूध की गाड़ी में छिपाकर लाई जा रही थी शराब की खेप
Highlights