Wednesday, July 2, 2025

Latest News

Related Posts

Arrah में अपराधियों ने प्रॉपर्टी डीलर को मारी गोली

ARA: बिहार में अपराध का ग्राफ दिनों दिन बढ़ता जा रहा है.

आए दिन बिहार के किसी न किसी जिले में हत्या की वारदात को अंजाम दिया जा रहा है.

ताजा मामला मुंगेर का है जहां हथियारबंद बदमाशों ने प्रॉपर्टी डीलर को गोली मार दी.

घटना आरा के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जमीरा गांव स्थित बांध की है जहां अपराधियों ने

एक प्रॉपर्टी डीलर को गोली मार दी.

Arrah में अपराधियों ने प्रॉपर्टी डीलर को मारी गोली
Arrah में अपराधियों ने प्रॉपर्टी डीलर को मारी गोली

जख्मी प्रॉपर्टी डीलर को गोली बाएं हाथ में और बाएं पैर में घुटने के पास लगी है. परिजनों ने आनन-फानन

में प्रॉपर्टी डीलर को इलाज के लिए आरा शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल में

भर्ती कराया जहां उसका इलाज कराया जा रहा है.


जमीन विवाद में मारी गई गोली


जानकारी के अनुसार जख्मी युवक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पिपरहियां गांव वार्ड नंबर 1 निवासी राम ध्यान सिंह

का 28 वर्षीय पुत्र धर्मेंद्र यादव है. वह पेशे से प्रॉपर्टी डीलर है, एवं जमीन खरीद बिक्री का काम करता है.

इधर जख्मी प्रॉपर्टी डीलर धर्मेंद्र यादव ने बताया कि उसकी बहन का जमीन गांव में है.

जिसको उसकी बहन का भैंसुर के बेटे ने बेचने को कहा, जिसको लेकर जमीरा सरपंच के

पास पंचायती दी हुई थी और उसने मारने की धमकी दी थी.

उन्होंने बताया कि गुरुवार को वह पटना के दानापुर स्थित एम्स के पास अपने दोस्त से मिलने गया था.

गुरुवार की देर शाम जब वह बाइक से वापस अपने गांव लौट रहा था. उसी दौरान जमीरा गांव स्थित

बांध के पास दो बाइक सवार बदमाशों ने चलती बाइक पर उसे गोली मार दी.

जख्मी धर्मेंद्र यादव ने अपनी बहन के भैंसुर के लड़के दिनेश पर गोली मारने का आरोप लगाया है.


पुलिस मामले की कर रही है छानबीन


हालांकि पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है. वहीं इलाज कर रहे सर्जन चिकित्सक डॉक्टर विकास सिंह

ने बताया कि जख्मी युवक को एक गोली बाएं हाथ में और एक गोली बाएं पैर में घुटने के नीचे लगी थी जो अंदर फांसी हुई थी.

उसका ऑपरेशन कर बुलेट निकाल दिया गया है. अभी मरीज का बीपी और पल्स बिल्कुल स्टेबल है.

लेकिन उसे अभी उसे ऑब्जर्वेशन में रखा जाएगा.

Loading Live TV...

📍 लोकेशन और मौसम लोड हो रहा है...