मंदार पर्वत के शिखर पर सिर्फ 4 मिनट में ही पहुंच सकेंगे सैलानी
बांका : बिहार को एक बड़ी सौगात मिली है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सूबे के रोप-वे का उद्घाटन किया है. मुख्यमंत्री ने बांका जिले स्थित मंदार पर्वत पर रोप-वे का उद्घाटन कर बिहारवासियों को तोहफा दिया है.
रोप-वे के उद्घाटन से अब इस इलाके में पर्यटन को काफी बढ़ावा मिलेगा. रोप-वे के उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री ने पुरातात्विक धरोहरों का निरीक्षण भी किया. इस रोप-वे के उद्घाटन के बाद अब सैलानी मंदार पर्वत के शिखर पर सिर्फ 4 मिनट में ही पहुंच सकेंगे. करीब 10 करोड़ की लागत से रोप-वे को बनाया गया है.
श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र है मंदार पर्वत
बता दें कि बौंसी से करीब 5 किमी उत्तर में मंदार पर्वत स्थित है. इस पहाड़ी की ऊंचाई 700 फीट है. पौराणिक कथाओं के अनुसार यह पर्वत बहुत पवित्र है. स्कंद पुराण में वर्णित एक कथा के अनुसार इसका संबंध समुद्र मंथन से है. इसका धार्मिक महत्व है और यह श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र है.
सीता मां ने की थी पूजा-अर्चना
मंदार पर्वत के मध्य में सीता कुंड स्थित है. जहां सालों भर पानी मौजूद रहता है. कहा जाता है कि यहां माता सीता वनवास के दौरान यहां रूक कर पूजा-अर्चना की थी. यहां माता सीता ने स्नान भी किया था.
पापहरणी के नाम से विख्यात है मंदार पर्वत
मंदार पर्वत की तलहटी में एक तालाब है, जो पापहरणी के नाम से विख्या है. इस तालाब में स्नान मात्र से जन्म-जन्मांतर के पाप मिट जाते हैं. पापहरणी के बीचोबीच महाविष्णु और महालक्ष्मी का एक मनोरम मंदिर है. विशेष तिथियों पर स्नान के लिए यहां लोगों की भारी भीड़ उमड़ती है.