औरंगाबाद में एक ऐसा बैंक जहाँ भूतो को दिया जाता है ऋण

औरंगाबाद:जी हाँ आपने ठीक सुना,  औरंगाबाद में एक ऐसा बैंक का खुलासा हुआ है जहाँ भूतो को ऋण दिया जाता है .

यह खुलासा तब हुई जब औरंगाबाद जिला में 13 मई को व्यवहार न्यायालय के नेतृत्व में राष्ट्रीय लोक अदालत का

आयोजन किया जाना है. जिसमे कई तरह के वादों का निपटारा किया जायेगा जिसको लेकर जिला के सभी बैंकों

के द्वारा पुराने ऋण पर समझौता को लेकर सभी ऋण धारको को नोटिस भेजा गया है, इसी दौरान जिला के

सेंट्रल बैंक का शाखा जम्होर से ग्राम मौआर खैरा निवासी लक्ष्मण साव को भी नोटिस भेजा गया है.

इसकी जानकारी देते हुए लक्ष्मण साव के पुत्र रघुनन्दन साव ने बताया कि मेरे पिता के द्वारा किसी भी बैंक शाखा

से कोई लॉन नही लिया गया है उसने यह भी बताया कि   मेरे पिता का मौत 2011 में होगया था 

जबकि मेरे पास जो नोटिस मिला है उसमें यह दर्शाया गया है कि मेरे पिता स्वर्गीय लक्ष्मण साहू के

द्वारा 2014 में सेंट्रल बैंक के शाखा जम्होर से ₹80000 रुपये का लोन लिया गया है जो कहीं से उचित नहीं है

क्यो की मेरे पिता की मौत 2011 में ही जब हो गई थी  तो उन्हें 2014 में कैसे लॉन दिया गया अगर हमारे पिता

स्वर्गलोक से आकर जम्होर सेंट्रल बैंक से लॉन लिया है तो उनसे वसूली करने के लिए भी नोटिस भी स्वर्ग लोक

में ही भेजा जाना चाहिये था जिससे इस मामले का खबर उन तक पहुच सके.  क्यो की जब

मेरे पिता मरणोपरांत लॉन ले सकते है तो लॉन दे भी सकते है . बात रही उन तक नोटिस पहुचने की

तो बैंक कर्मचारी को चाहिये कि यह नोटिस किसी भी इस्थिती में उनके पास पहुँचाये ताकि

वह आकर अपनी लॉन को अदा कर सके।

Share with family and friends: