जिले के किसानों को बड़ी सौगात, 10 करोड़ की लागत से ब्रुड बैंक का कराया जा रहा है निर्माण

जिले के किसानों को बड़ी सौगात, 10 करोड़ की लागत से ब्रुड बैंक का कराया जा रहा है निर्माण

सीतामढ़ी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा सीतामढ़ी जिले के किसानों को बड़ी सौगात मिली है। सीतामढ़ी के डुमरा प्रखंड के राघोपुर बखरी गांव में 10 करोड़ की लागत से ब्रुड बैंक का निर्माण किया जा रहा है। कुछ अरसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा वर्चुअल माध्यम से इसका शिलान्यास किया गया था। सीतामढ़ी के राघोपुर बखरी गांव में बिहार का इकलौता सरकारी हेचरी था जो पिछले लंबे अरसे से बंद था। उसी बंद पड़े हेचरी को फिर से शुरू करने की भी यह योजना है।

गौरतलब है सीतामढ़ी के राघोपुर बखरी गांव में प्रवास के दौरान बंद पड़े इस सरकारी हेचरी का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जायजा लिया था और उनके द्वारा भी बंद पड़े हेचरी को शुरू करने का आश्वाशन दिया गया था। जब यह हेचरी प्रारंभिक काल में बहुत बेहतर था। दूर-दूर से मत्स्य उत्पादक किसान यहां पर आकर मछली का जीरा लेने आते थे और बेहतर तरीके से अपना रोजगार करते थे। एक बार फिर से इसके शुरू होने की खबर मत्स्य उत्पादक किसानों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है।

यह भी पढ़े : प्रगति यात्रा के दौरान Darbhanga में CM नीतीश, देंगे करोड़ों की सौगात

यह भी देखें :

अमित कुमार की रिपोर्ट

Share with family and friends: