Saturday, August 30, 2025

Related Posts

1.21 करोड़ की ठगी का मामला सामने आया

 

रांची: राजधानी में ठगों ने अपने जाल में फंसा कर लोगों से अलग-अलग मामलों में कुल 1.21 करोड़ की ठगी कर ली. जानकारी के अनुसार, मोबाइल सॉफ्टवेयर कंपनी का सुपर स्टॉकिस्ट बनाकर भाव्या सेल्स, कडरू की संचालिका से वार्डवीज इंडिया सॉल्यूशन लिमिटेड के चार अधिकारियों ने 1.16 करोड़ रुपये ठग लिये.

ये भी पढ़ें-थाना प्रभारी पर गोली चलाने वाला एक उग्रवादी गिरफ्तार, एके-47 बरामद

जगन्नाथपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज

इस संबंध में बिरसा चौक हवाई नगर के समीप रहनेवाली भावना सिन्हा ने जगन्नाथपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने प्राथमिकी में लिखा है कि उक्त कंपनी ने झारखंड, बिहार और अन्य राज्यों में सौ करोड़ की ठगी की है.

जिसमें उन्होंने वार्डवीज के सीइओ अभिजीत खोट, निदेशक दीपेश ठक्कर, नेशनल सेल्ड हेड निलेश पावर और अजय कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.

ये भी पढ़ें- राज्य सरकार बालू चोर है, राज्य सरकार पत्थर चोर है- अन्नपूर्णा देवी

इसमें उन्होंने कहा है कि वार्डवीज इंडिया सॉल्यूशन लिमिटेड एक मल्टीनेशनल कंपनी है. उस कंपनी के अजय कुमार उनके पास आये और मोबाइल सॉफ्टवेयर कीट की बिक्री के कार्य विस्तार के लिए जोनल सुपर स्टॉकिस्ट बनाने का प्रस्ताव दिया. स्टॉकिस्ट नियुक्त करने के लिए पांच लाख टोकन मनी लिये.

उसके बाद 25 लाख आरटीजीएस करने के लिए कहा. बाद में उन्हें मीटिंग के लिए पुणे बुलाया गया. उसके बाद मोबाइल सॉफ्टवेयर कीट का स्टॉक भेजा गया.

बाद में वह कीट पूरे राज्य में चलने लगा. सही देखरेख के अभाव में प्रोडेक्ट मार्केट में फेल हो गया. इस दौरान कंपनी द्वारा तैनात सेल्स एग्जीक्यूटिव को हटा लिया गया. प्रोडेक्ट मार्केट में फेल होने पर दूसरे डिस्ट्रीब्यूटर अपने रुपये की मांग करने लगे.

साथ ही गोदाम का भाड़ा भी लाखों रुपये हो गया था. इस प्रकार कंपनी पर उनका बकाया 1.16 करोड़ का बकाया हो गया. मांगने पर 30 लाख का पोस्ट डेटेट चेक भेजा गया, जो बाउंस कर गया. इस दौरान तनाव में उनके पति का निधन हो गया. इस प्रकार कुल 1.16 करोड़ की ठगी कर ली गयी. अब पीड़ित महिला ने रुपये वापस कराने की मांग की है.

134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe