नहाने के दरमियान पानी में डूबने से एक बच्चे की मौत

नहाने के दरमियान पानी में डूबने से एक बच्चे की मौत

नवादा : नवादा से एक बड़ी खबर निकलकर आ रही है जहां पर नवादा में पड़ रहे भीषण गर्मी से निजात पाने के लिए फुलवरिया डैम में नहाने के लिए छह दोस्त गए थे। नहाने के क्रम में गहरे पानी में जाने से एक युवक डूब गए। हालांकि अभी तक डूबे युवक पानी के अंदर हीं है उसका कुछ अतापता नहीं चल सका है। घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल हो गया।

22Scope News

बताया गया है कि पानी में तैरने किसी को नहीं आता था। घटना के बाद सूचना पाकर सभी परिजन घटनास्थल पहुंचकर स्थानीय पुलिस को सूचना दिया। घटना की सूचना मिलते ही सीओ गुफरान मजहरी और थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने फुलवरिया डैम पर पहुंचकर डूबे हुए युवक के बारे में पता कर रहे हैं।

आपको बता दें कि जिले के रजौली थाना क्षेत्र के फुलवरिया डैम एक पर्यटक स्थल के रूप में है, जहां लोग सैर-सपाटे और नहाने के लिए जाते हैं। नवादा में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रहा है। गर्मी से निदान के लिए रजौली थाना क्षेत्र के प्रोजेक्ट कन्या विद्यालय क़े समीप रजवरिया टोला से सुबह लगभग 11 बजे छह दोस्त नहाने के लिए फुलवरिया डैम में छलांग लगाया, पानी गहरा था। नहाने के बाद पांच दोस्त बाहर निकल गए, लेकिन उसमें से एक दोस्त पिंटू राजवंशी के पुत्र 18 वर्षीय फंटूश कुमार का पैर पानी में दबने से डूब गए। बताया गया है कि किसी को तैरने नहीं आता था, जिस कारण उसे डूबने से नहीं बचाया गया। सभी लोग घर आकर अपने परिजन को सूचना दिया, जिसके बाद सभी लोग डैम पहुंचकर ढूंढने का प्रयास किया। तब तक वह पानी के अंदर डूब गया।

घटना की सूचना के बाद प्रसाशन मौके पर पहुंचकर गोताखोरों के मदद से डैम में डूबे युवक की खोजबीन करवा रहे हैं। रजौली अंचलाधिकारी गुफरान मजहरी और थानाध्यक्ष राजेश कुमार फुलवरिया डैम पर पहुंचकर डूबे हुए युवक के बारे में पता कर रहे हैं। अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है। बता दें कि डैम में डूबे फंटुस कुमार (18 साल) के अलावे उनके साथ राजू कुमार (19 साल), ऋतिक कुमार 18 (साल), विक्रम कुमार (18 साल), मनदीप कुमार (18 साल) और नीतीश कुमार (13 साल) नहाने के लिए डैम गए थे।

यह भी पढ़े : अवैध हथियार रखने के कांड में संलिप्त 2 अभियुक्त गिरफ्तार

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

अनिल शर्मा की रिपोर्ट

Share with family and friends: