बेतिया : बेतिया नगर निगम के विभिन्न वार्डों में 89.13 लाख लागत वाली पीसीसी सड़क, आरसीसी नाला, छठ घाट और चहारदिवारी की कुल सात योजनाओं का महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने कार्यादेश वितरित किया। इस मौके पर नगर निगम के संवेदक के साथ साइट इंचार्ज अभियंताओं को भी महापौर ने निर्देशित और संबोधित किया। सिकारिया ने कहा कि नगर निगम की प्रत्येक विकास योजनाओं को समय पर पूरा करने के साथ मानक गुणवत्ता का अनुपालन अनिवार्य है। इसमें कोई भी कमी रहने पर जिम्मेदारी तय कर के कार्रवाई की जाएगी।
महापौर ने बताया कि इन स्वीकृत योजनाओं में सागर पोखरा के पश्चिम दिशा में सन्नी गिरी के सामने सीढ़ी घाट का निर्माण कार्य 14,85,100 रुपए राशि से होना है। वार्ड-43 में गदीयानी कब्रिस्तान का चहारदिवारी निर्माण कार्य राशि 17,53,636 रुपए से होना निर्धारित है। वार्ड-25 में जय प्रकाश सिंह के घर से रोहित रंजन के घर होते हुए गोकुल प्रसाद के घर तक एवं रोहित रंजन के घर से छोटू सिंह के घर के तरफ जाने वाली सड़क का निर्माण कार्य राशि 9,72,700 रुपए, वार्ड नंबर-38 में जितेंद्र राय के घर से एनएच-727 मेन रोड तक सड़क निर्माण राशि 12,95,000 रुपए, वार्ड-25 में मनोज वर्मा के घर से अनिल कुमार वर्मा (सूर्या एजेंसी) एवं सुमन के घर से गोविन्द राय के घर होते हुए बृज किशोर राय के घर तक सड़क एवं नाला निर्माण कार्य राशि 13,53,300 रुपए, वार्ड-23 में पावर हाउस संतोषी माता मंदिर के आगे से राजन के घर के आगे तक सड़क एवं नाला निर्माण कार्य राशि 9,37,800 रुपए एवं वार्ड-20 में मिशनरी चैरिटी से बृज किशोर के घर के आगे तक नाला निर्माण कार्य राशि 11,15,900 रुपए का कार्यादेश महापौर द्वारा कनीय अभियंता मनीष कुमार, सुजय सुमन और संवेदक को दिया गया।
यह भी पढ़े : सिपाही भर्ती परीक्षा : कड़ी सुरक्षा के बीच परीक्षा केंद्र तक पहुंचाया प्रश्न पत्र
यह भी देखें : https://youtube.com/22scope
दीपक कुमार की रिपोर्ट