फिरौती और अपहरण कांड में संलिप्त एक अपराधकर्मी गिरफ्तार

रोहतास : बिहार के रोहतास जिले से एक खबर है जहां फिरौती और अपहरण कांड में शामिल एक अपराधकर्मी को रोहतास पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बता दें कि डिहरी नगर थानान्तर्गत एमएस मोटर्स दुकान के मालिक एवं उनके पुत्र का घर जाने के क्रम में दोनों का फिरौती हेतु विगत 10 जून 2023 को अज्ञात अपराधियों द्वारा अपहरण कर लिया गया था। जिसके बाद इस मामले में पुलिस ने डिहरी नगर थानाध्यक्ष एवं जिला सूचना ईकाई विशेष टीम का गठन किया तथा अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई।

पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित एक प्रेसवार्ता के दौरान एसपी विनीत कुमार ने बताया कि बीते 10 जून को एमएस मोटर्स दुकान के मालिक एवं उनके पुत्र को तीन करोड़ रुपए की फिरौती हेतु अज्ञात अपराधियों के द्वारा अपहरण कर लिया गया था। जिसके बाद पुलिस द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए एक विशेष टीम का गठन कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा था। एसपी ने बताया कि इस कांड का पहले ही उद्वेदन किया जा चुका है तथा लूट व हत्याकांड में शामिल आठ अपराधियों की पहले ही गिरफ्तारी की जा चुकी है। जबकि गुप्त सूचना मिली कि अन्य एक अभियुक्त दरिगांव ओपी अंतर्गत खैरा गांव के पास छिपा हुआ है।

छापेमारी के दौरान पुलिस टीम एवं जिला सूचना इकाई की टीम ने प्राथमिकी अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान दरिगांव ओपी अंतर्गत खैरा निवासी सुजीत मेहता उर्फ सुजीत वर्मा के रूप में की गई है। जो पूर्व में भी अन्य कई कांड का अभियुक्त रह चुका है। अभियुक्त के पास दो मोबाइल समेत नकद 20 हजार रुपया भी बरामद किया गया है। वहीं पुलिस के गठित विशेष टीम में शामिल सभी पुलिस कर्मियों को भी सम्मानित किया जाएगा।

अविनाश श्रीवास्तव की रिपोर्ट

https://22scope.com 

https://youtube.com/22scope

Share with family and friends: