जहानाबाद: जहानाबाद के वाणावर पहाड़ी पर स्थित बाबा सिद्धनाथ मंदिर में जलार्पण के लिए जा रही एक महिला की गिरने से मौत हो गई। मृतिका की पहचान नवादा के खुदागंज थाना क्षेत्र के केवई गांव निवासी आशा देवी के रूप में की गई। बताया जाता है कि मृतिका रविवार को सिद्धनाथ मंदिर में जलार्पण के लिए जा रही थी तभी पहाड़ी पर पैर फिसलने के कारण गिर गई और गंभीर रूप से जख्मी हो गई।
आनन फानन में उसे पातालगंगा में बनाये गए अस्थायी अस्पताल पहुंचाया गया। अस्थायी अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद उसे मखदुमपुर रेफर कर दिया गया जहां महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना के बाद मृतिका के परिजनों में कोहराम मच गया। मृतिका की पुत्रवधु रेखा देवी ने बताया कि हम लोग बाबा सिद्धनाथ मंदिर में दर्शन के लिए गए थे। पहाड़ी पर चढ़ने के दौरान मृतिका पैर सीढ़ी पर फिसल गया और वह गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गई। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
यह भी पढ़ें- Muzaffarpur में नाबालिग हत्याकांड की लीपापोती नहीं करने देंगे- मीना तिवारी
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
जहानाबाद से गौरव सिन्हा की रिपोर्ट
Jehanabad Jehanabad
Jehanabad