48 करोड़ की लागत से बिहारशरीफ में बन रहा है पांच मंजिला अस्पताल

48 करोड़ की लागत से बिहारशरीफ में बन रहा है पांच मंजिला अस्पताल

Nalanda: पांच मंजिला अस्पताल – बिहार शरीफ सदर अस्पताल परिसर में मॉडल अस्पताल

के भवन निर्माण की शुरुआत हो गयी है.

48 करोड़ की लागत से बनने वाली इस पांच मंजिला मॉडल अस्पताल की क्षमता 200 बेड की होगी.

प्रभारी सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार सिंह ने बताया कि इस अस्पताल  के निर्माण के बाद बिहारशरीफ

के निवासियों को बहुत हद तक स्वास्थ्य सेवाओं के लिए शहर जाने की बाध्यता समाप्त हो जायेगी.

आम लोगों को हर प्रकार के स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल सकेगा.

बता दें कि कोरोना काल में बिहार के दूसरे शहरों के तरह  ही बिहारशरीफ में भी स्वास्थ्य सेवाओं का बुरा हाल था,

अस्पतालों में भीड़ लगी थी, सरकारी अस्पतालों की बात छोड़ दें तो कई निजी अस्पतालों ने

मरीजों को भर्ती करने में अपने हाथ खड़े कर दिए थें.

इसके बाद से ही पूरे बिहार में स्वास्थ्य के क्षेत्र में आधारभूत संरचना के निर्माण पर जोर दिया जा रहा था.

जिससे से जब कभी भी इस तरह की आपदा का सामना करना पड़े तो हम उसका बेहतर मुकाबला कर सकें.

यह अस्पताल परिसर उसी दिशा में उठाया गया एक कदम है. अस्पताल निर्माण के बाद

बिहारशरीफ के लोगों को शहर जाने  की बाध्यता खत्म  होगी.

रिपोर्ट- रजनीश 

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *