गया: गया के विष्णुपद स्थित रबड़ डैम में आत्महत्या की नियत से शनिवार को एक युवती ने छलांग लगा दी। युवती के कूदने के बाद उसे बचाने के लिए पीछे से दो अन्य युवक भी कूद गया। तीनो के रबड़ डैम में कूदने के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गया। वहीं तीनों ही पानी की तेज धार में बहने लगे। तीनो को पानी में बहते देख लोगों में अफरातफरी मच गई। मामले की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। हालांकि गनीमत रही कि तीनों नदी के बीच एक टीला पर जा कर फंस गए जहां से एसडीआरएफ की टीम ने तीनों को निकाला।
युवती समेत तीनों लोग स्वस्थ हैं। लोगों ने बताया कि युवती किसी युवक से झगड़ा कर रही थी और इसी दौरान उसने रबड़ डैम में छलांग दी। युवती के कूदते ही पीछे से दो अन्य युवक उसे बचाने के लिए कूद गए लेकिन उसे बचाने के बजाय तीनों ही पानी की तेज धार में बहने लगे। हालांकि गनीमत रही कि तीनों एक टीला पर अटक गया जहां से एसडीआरएफ की टीम ने तीनों को सुरक्षित निकाल लिया।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- गोपालगंज में 10 Crore का चरस बरामद, 2 तस्कर गिरफ्तार
गया से आशीष कुमार की रिपोर्ट
Rubber Dam Rubber Dam
Rubber Dam