जहानाबाद : जहानाबाद बीते सोमवार की रात्र खाना बनाने के लिए जलावन लाने गई बच्ची को एक सांप ने डंस लिया। जिसे तत्काल जहानाबाद सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों द्वारा इलाज किया जा रहा है। बताया जाता है कि परसबिगहा थाना क्षेत्र के ग्राम झुनाठी कलाली निवासी रिपू मांझी की पुत्री खुशबू कुमारी घर में खाना बना रही थी। इसी क्रम गोबर का उपला लाने गई जहां जलावन में बैठा सांप ने उसे डंस लिया। बच्ची ने शोर मचाया तो परिजन पहुंच तत्काल जहानाबाद सदर अस्पताल लाया।
वहीं खशबू के पिता रिपू मांझी ने बताया कि जब मेरी पुत्री बीते रात्रि को खाना बनाने हेतु जलावन (गोईठा) लाने गई थी कि अंधेरे में जलावन में बैठा साप ने डंस लिया। इस दौरान परिजनों ने सांप को मारकर अपने साथ बच्ची को लेकर इलाज कराने सदर अस्पताल में पहुंचे जिसके कारण थोड़े देर हड़कंप मच गया। वहीं इलाज कर रहे चिकित्सकों ने बताया कि बच्ची खतरे से बाहर है, जिसका इलाज चल रहा है।
यह भी पढ़े : जहानाबाद में इलाज के दौरान कैदी की मौत
यह भी देखें : https://youtube.com/22scope