MOHANIYA: कैमूर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी महाशिवरात्रि का त्योहार मोहनिया में धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान भगवान शिव की बारात निकाली गई. जिसमें सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया. शिव बारात झांकी में शिव पार्वती गणेश हनुमान आदि विभिन्न देवी-देवताओं के अलावे भूत प्रेत के स्वरूप की नजर में दिखाई दिये. शहर के जागेश्वर नाथ मंदिर प्रांगण से जुलूस निकाली गई. जुलूस सबसे पहले मंदिर प्रांगण से अवारी गांव तक गया जिसके बाद वहां से वापस होते हुए चांदनी चौक से होकर सर्विस लेन होते हुए बरेज गांव तक गया.

कैमूर : शिव बारात में झूमे भक्तगण
वहां से वापस होते हुए चांदनी चौक पहुँच डड़वा तक गया.
पुनः वहां से वापस होकर चांदनी चौक के रास्ते सर्विस लेन के
रास्ते स्वातिक होटल के पास मार्ग परिवर्ती कर जीटी रोड के
उत्तरी सर्विस लेन के रास्ते स्टेशन रोड स्थित सती माता मंदिर
के समीप होने के बाद पुनः उसी रास्ते होते हुए
चांदनी चौक पहुंच जगेश्वर नाथ मंदिर पहुंच जुलूस समाप्त हो गया.
जागेश्वर नाथ मंदिर से निकाली गई भगवान शिव की बारात
इधर जागेश्वर नाथ मंदिर से शिव भगवान की बारात निकाली गई. मंदिर से होकर अवारी गांव तक पहुंचा उसके बाद चांदनी चौक के रास्ते होते हुए बरेज फिर वापस चांदनी चौक से डड़वा के लिए प्रस्थान किया. वहीं जुलूस को देखते हुए प्रशासनिक तौर पर पुलिस काफी अलर्ट रही. जगह-जगह पुलिस की तैनाती की गई थी.
- Jharkhand Municipal Election: रांची नगर निकाय Election 2026: मतदान तक लागू निषेधाज्ञा, रांची नगर निगम क्षेत्र में धारा 163 प्रभावी
- कांग्रेस आलाकमान की झारखंड नेताओं के साथ अहम बैठक, Organization Review और दिए गए टास्क पर हुआ मंथन
- पटना में आयोजित होगा बागवानी महोत्सव,फल-सब्जी और उद्यानिक उत्पादों के उत्पादन में प्रतिस्पर्धा को मिलेगा बढ़ावा
Highlights


