बाघमाराः कतरास थाना क्षेत्र के एनएच 32 लिलोरी मंदिर समीप रेलवे क्रॉसिंग में CISF 709 वाहन और कोयला लोड ट्रक के बीच भीषण टक्कर हो गई। टक्कर के बाद CISF जवान वाहन में फंस रह गया। स्थानीय लोग और एनएच से गुजरने वाले लोगों ने वाहन के केबिन में फंसे जवान को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला।
ये भी पढ़ें-बोकारो में कार से 1.70 लाख रूपए बरामद, अब आगे……
जवान गम्भीर रूप से घायल हो गया। रेलवे क्रोसिंग के बीचोबीच दुर्घटना के कारण एनएच 32 के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी लाइन 5 किलोमीटर से अधिक दूर तक लगभग 8 घण्टे तक लगी रही।
चालक SNMMCH अस्पताल
सूचना पाकर कतरास पुलिस मौके पर पहुंच। एनएच जाम के कारण एम्बुलेंस मौके तक नहीं पहुंच पाई। स्थानीय लोग अपनी कार में घायल जवान क्रिश्चन बराला को SNMMCH अस्पताल इलाज के लिये लेकर गये। देर रात तक पुलिस एनएच 32 रेलवे क्रॉसिंग से दोनों वाहनो को हटाने में लगे रहे।
ये भी पढ़ें-और यहां खस्सी की ही कर ली चोरी…….
बताया जाता है कि CISF जवान क्रिश्चन बराला कोयला भवन में पदस्थापित है। कोयला भवन से CISF जवानों को कतरास लेकर पहुंचे थे। जवानों को कतरास छोड़ने के बाद धनबाद कोयला भवन लौट रहे थे। इसी दौरान लिलोरी मंदिर रेलवे क्रॉसिंग में ट्रक के साथ टक्कर हो गयी, जिसमें जवान गंभीर रुप से घायल हो गया।
इस टक्कर में वाहन का केबिन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, वही ट्रक भी क्षतिग्रस्त हो गया। ट्रक गोविंदपुर हार्डकोक भट्टा से आंध्रा प्रदेश विजयनगर लेकर जा रहा था।