हथियार के साथ नए वर्ष में खूब मनी पार्टी, वीडियो हुआ वायरल

औरंगाबाद : औरंगाबाद में हथियार के साथ नए वर्ष में खूब पार्टी मनायी गई। वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। फेसर थाना की पुलिस वीडियो का पड़ताल किय और छापेमारी की। फेसरा गांव से दो देशी बंदूक और जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। साथ ही इस घटना में शामिल आरोपी फरार बताया जा रहा है।

आपको बता दें कि औरंगाबाद सदर प्रखंड के फेसर थाना क्षेत्र के फेसरा गांव में नए वर्ष के उपलक्ष्य में चार युवकों ने देशी बंदूक के साथ जमकर पार्टी की और बंदूक के साथ जमकर झूमे। इतना ही नहीं उसका वीडियो भी बनाया और फेसबुक पर अपलोड कर दिया। देखते ही देखते उक्त वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई।

वीडियो के वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई और एसपी के निर्देश पर वायरल वीडियो के जांच की गई। कार्रवाई की जिम्मेवारी फेसर थाना एसआई मो. अफरोज को सौंपी गई। पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए फेसरा गांव से मंगलवार की मंगलवार की देर रात दो देशी बंदूक बरामद किया गया। हालांकि छापेमारी के दैरान उक्त वीडियो में दिख रहे सभी युवक फरार रहे। जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

दिनानाथ मौआर की रिपोर्ट

https://22scope.com

https://youtube.com/22scope

Share with family and friends: