मधुबनी : मधुबनी जिला के रहिका थाना क्षेत्र के जिबछ चौक के निकट स्थित एक मोमबत्ती फैक्ट्री में दोपहर में आग लग गई। देखते-देखते आग ने बिकराल रूप धारण कर लिया। इसी बीच फैक्ट्री के मालिक सुनील कुमार व अन्य लोगों ने 12 बजे रहिका थाना को फोन कर इसकी सूचना दी। जबतक आग पर काबू पाया जाता तबतक आग ने पास खड़े अरेर थाना क्षेत्र के भदुली गांव के हरिश्चंद्र कुमार का एक जीसीबी को अपनी चपेट में ले लिया। आग में मोमबत्ती फैक्ट्री और उसमें बंधे तकरीबन दर्जन भर बकरी व जेसीबी जलकर राख हो गई।
वहीं अग्निशमन दस्ता की तीन टीम पहुंच कर आग को पूरी तरह से नियंत्रण किया। मोमबत्ती फैक्ट्री के मालिक व उसके भाई ने बताया कि अग्निशमन दस्ता की टीम देर से पहुंची जिस कारण सब कुछ जलकर राख हो गया। वहीं जेसीबी के मालिक का रो-रोकर हाल बुरा था। इस आग में जेसीबी सहित मोमबत्ती फैक्ट्री का तकरीबन 40 से 50 लाख रुपए की संपत्ति खाक हो गई। घटनास्थल पर पहुंची भीड़ को लेकर रहिका थाना की पुलिस भी पहुंच चुकी थी। जिससे मुख्य पथ में लगे जाम को खत्म कराकर यातायात चालू करवाया गया।
यह भी पढ़े : DM ने कहा- स्मार्ट मीटर लगाने से उपभोक्ताओं को बिजली विभाग से मिला छूटकारा
यह भी देखें :
अमर कुमार की रिपोर्ट