पटना सिटी : पटना सिटी क्षेत्र के मेहंदी गंज थाना अंतर्गत पत्थर के गोदाम में भयंकर आग लगी। आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की छोटी बड़ी गाड़ियां बुलाई गई। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया है लेकिन अभी भी आग बुझाने की प्रक्रिया जारी है। बतया जाता है कि मेहनदीगंज थाना क्षेत्र के इलाके में पत्थर का गोदाम है, काफी बड़ा गोदाम है। उसी में अचानक आग लगी। स्थानीय नागरिकों के द्धारा प्रशासन को सूचना दी गई। घटना पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां पहुंचकर आग बुझाने का काम शुरू किया। प्रशासन की तरफ से जांच की जा रही है। बतलाया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से ही आग लगी है। अब जांच के बाद ही पता चलेगा कि मामला क्या है।
यह भी पढ़े : दूध लेने गए व्यक्ति के घर से 10 लाख की चोरी
यह भी देखें :
उमेश चौबे की रिपोर्ट




































