गढ़वाः विगत 17 दिसंबर को पुलिस तथा नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ की घटना के बाद क्षेत्र में पुलिस लगातार सर्च अभियान चलाया जा रहा है। मुठभेड़ की इस घटना में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी की जा रही है।
17 दिसंबर को हुई थी मुठभेड़
बताते चलें कि रंका थाना क्षेत्र के ढेंगुरा गांव की जंगल में पुलिस तथा नक्सलियों के बीच 17 दिसंबर को मुठभेड़ की घटना हुई थी।

ये भी पढ़ें- 10 शातिर साइबर अपराधी गिरफ्तार, नगद सहित कई सामान बरामद
संबंधित मामले को लेकर गढ़वा एसपी दीपक पाण्डेय ने कहा कि इसमें संलिप्त एक अपराधी रामकंडा थाना क्षेत्र के दुर्जन गांव निवासी मनोज राम उर्फ मनोज कुमार की गिरफ्तारी की गई है।















