पटना : खबर राजधानी पटना शहर जहां एक व्यक्ति ने कंसल्टेंसी संचालक और उसके दो अन्य साथियों पर छेड़खानी और जबरन शारीरिक संबंध बनाने का प्रयास करने का आरोप लगाया। साथ ही अश्लील वीडियो बनाने की कोशिश और मारपीट का भी आरोप लगाया है। युवती ने बताया कि पिछले मार्च महीने में एक कंसल्टेंसी संचालक जिसका नाम शंकर शर्मा है, उसने मयंक गुप्ता से उसका परिचय कराया।
व्यक्ति ने कहा कि मयंक गुप्ता ने धोखे से उसका कैरी बैग, पर्स और मोबाइल हड़प लिया। बाद में शंकर शर्मा ने इन सामानों को वापस दिलाने के लिए पीड़ित युवती को मयंक के घर ले जाने का बहाना बनाकर जबरन एक अपार्टमेंट के फ्लैट में बंद कर दिया। छेड़खानी करने के साथ ही गलत काम करने की कोशिश की। आखिरकार कोतवाली थाने की पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की छानबीन में जुट गई है।
यह भी पढ़े : BN College के छात्र की पीट-पीटकर हत्या
यह भी देखें : https://youtube.com/22scope
चंदन कुमार तिवारी की रिपोर्ट