Thursday, July 10, 2025

Related Posts

SP एवं SDPO से पीड़ित व्यक्ति ने लगायी न्याय की गुहार

मधुबनी : मधुबनी जिले के सकरी थाना क्षेत्र के जरहटिया निवासी मंजर अली ने अपने पुत्रों को सकरी थाना कांड में गलत तरीके से फंसा देने के आरोप में एसडीपीओ सदर राजीव कुमार को आवेदन दिया है। साथ ही एसपी से भी न्याय की गुहार लगायी गई है। आवेदन के माध्यम से अवगत कराया गया कि 11 जून 2025 को हुई मारपीट में मोकरमपुर निवासी मो. इरफान ने प्राथमिकी कराई थी। उन्होंने कहा है कि इसमें मो. अयाज अहमद उर्फ बादल, मो. रियाज अली एवं मो. फैयाज उर्फ लाडले को गलत तरीके से नामजद किया गया है।

SP एवं SDPO से पीड़ित व्यक्ति ने लगायी न्याय की गुहार

जिस समय की घटना बताई जा रही है उस समय घटनास्थल पर कोई मौजूद नहीं था

आवेदक ने कहा है कि जिस समय की घटना बताई जा रही है उस समय घटनास्थल पर कोई मौजूद नहीं था। घटना के समय मो. अयाज 10 बजे सुबह से तीन बजे शाम तक एक अन्य मामले में कोर्ट में उपस्थित था। वहीं, अन्य दो व्यक्ति मो. रियाज अली वो मो. फैयाज उर्फ लाडला गांव में एक शादी समारोह में उपस्थित रहने की प्रमाण दिया। आवेदन की प्रतिलिपि पुलिस अधीक्षक को भी दिया गया और न्याय की गुहार लगाते हुए कहा गया कि निष्पक्षता से जांच कर निर्दोष आदमी को बड़ी की जाए।

4 चीनी मिल पिछले कई सालों से है बंद

वहीं मधुबनी विधानसभा में तीन चीनी मिल पिछले कई वर्षों से बंद है। तीनों चीनी मिल को चालू कराने का जनप्रतिनिधि के द्वारा वादा किया जाता है लेकिन चुनाव बीत जाने के बाद ठंडा वास्ता में चला जाता है। आज भी यहां के युवा एवं रोजगार तलाशने वाले व्यक्ति दूसरे राज्य जिला में पलायन हो रहे हैं।

अपने ही सौतेले बेटे को मां ने चाकू गोदकर कर दी हत्या

मधुबनी जिले के बिस्फी प्रखंड क्षेत्र के कोरियानी नूरचक के वार्ड संख्या-8 में मां ने सौतेले बेटे नौशाद को चाकू से गोदकर हत्या कर दी है। बेनीपट्टी डीएसपी घटनास्थल पर पहुंचकर प्रेस को जानकारी देते हुए कहा कि कोई भी दोषी व्यक्ति नहीं बचेंगे। परिवार के सदस्य से पूछताछ की जा रही है। सुबह पांच बजे बेरहमी से हत्या कर दी गई। चीख की आवाज सुन लोगों ने घर को घेर पांच आरोपियों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है। मौके पर पुलिस पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। सूत्रों को माने तो घटना जमीनी विवाद की वजह से की गई है।

SP एवं SDPO से पीड़ित व्यक्ति ने लगायी न्याय की गुहार

यह भी पढ़े : मधुबनी नगर निगम में सशक्त स्थाई समिति की बैठक…

अमर कुमार की रिपोर्ट