Friday, August 29, 2025

Related Posts

Hajipur में थाना से 100 मीटर दूर गोली मारकर एक व्यक्ति की हत्या, आक्रोशित लोगों ने…

वैशाली: बड़ी खबर वैशाली के Hajipur से है जहां एक व्यक्ति की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी।  हत्या के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई और स्थानीय लोग आक्रोशित हो गये। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने जम कर हंगामा किया और सड़क जाम कर आगजनी भी की। घटना वैशाली के Hajipur नगर थाना के पीछे की जहां मस्जिद से नमाज़ पढ़ कर निकल रहे एक व्यक्ति की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी।

घटना के बाद मौके पर जुटे लोगों की भीड़ ने घायल ko आनन फानन में अस्पताल पहुंचाया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान मुक्ति मोहल्ला निवासी शबीर आलम के रूप में की गई। बताया जा रहा है कि मौत की जानकारी मिलते ही त्रिमूर्ति चौक पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई और लोगों ने पुलिस के विरुद्ध हंगामा करना शुरू कर दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद Hajipur सदर एसडीपीओ ओमप्रकाश,  डीएसपी हेड क्वार्टर अबु जफर इमाम, एसडीएम रामबाबू बैठा भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर आक्रोशित लोगों को शांत कराने मे जुट गए।

अधिकारियों के काफी कोशिश के बाद लोगों ने सड़क जाम खत्म किया और पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मामले में स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक सबीर आलम नगर थाना से महज 100 मीटर दूर मस्जिद से जब नमाज़ पढ़ कर निकल रहे थे तभी अपराधियों ने उन्हें पीछे से गोली मार दी। मृतक प्रॉपर्टी डीलर का काम करते थे। वहीँ दूसरी तरफ Hajipur सदर एसडीएम रामबाबू बैठा ने बताया कि एक व्यक्ति की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है।  घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई है, फिलहाल घटना के कारण का पता नहीं चल सका है।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-  BCA के रिजल्ट में हुई है भारी गड़बड़ी, छात्रों ने यूनिवर्सिटी प्रबंधन के विरुद्ध…

वैशाली से दिवेश कुमार की रिपोर्ट

134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe