Saturday, July 12, 2025

Related Posts

GOPALGANJ में देसी शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

गोपालगंज: बिहार में पूर्ण शराबबंदी है। बावजूद इसके गोपालगंज में शराब तस्कर शराब की तस्करी करने के लिए रोज नए नए तरीके से शराब की तस्करी कर रहे हैं। ताजा मामला कुचायकोट थाना के बलथरी चेकपोस्ट और नगर थाना क्षेत्र की है। जहां शराब तस्कर अपने शरीर मे सेलो टेप से देशी शराब को बांध कर शराब की तस्करी कर रहे थे।

BHAGALPUR में बर्निंग ट्रेन बनने से बची मालगाड़ी

कुचायकोट थाना के बलथरी चेकपोस्ट पर पकड़े गए दोनो शराब तस्करों के पास से करीब 90 पीस देशी शराब बरामद किया गया। वही नगर थाना क्षेत्र से पकड़े गए शराब तस्कर के पास से 37 पीस देशी शराब बरामद किया गया है। इस मामले में सदर एसडीपीओ प्रांजल कुमार ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर शराब तस्करों के खिलाफ लगातार जांच अभियान चलाया जा रहा है।

WEST CHAMPARAN में पॉक्सो एक्ट के एक अभियुक्त समेत 5 गिरफ्तार

कुचायकोट के बलथरी चेकपोस्ट पर वाहन जांच के दौरान दो लोग मुन्ना कुमार और डोमन सहनी को सेलो टेप से अपने शरीर मे लपेट कर शराब की तस्करी मामले में गिरफ्तार किया गया है। वही नगर थाना क्षेत्र के पुरानी चौक से ध्रुव साह को भी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार सभी तस्करों को जेल भेजा जा रहा है।

GOPALGANJ से रिपोर्ट सुशील श्रीवास्तव की रिपोर्ट 

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

GOPALGANJ