मुज्जफरपुर में Road Accident में एक छात्रा की मौत, चार जख्मी

Road Accident

मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर में एक सड़क हादसा में एक छात्रा की मौत हो गई जबकि चार अन्य घायल हो गई। घटना के बाद परिवार में मातम का माहौल हो गया जबकि मौके पर अफारातफरी मच गई। घटना में सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल इ भर्ती कराया गया है। घटना सोमवार की सुबह मुजफ्फरपुर के हथौड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत बहरेटा चौक के समीप की है। बताया जा रहा है कि छात्राएं ऑटो में सवार हो कर पढने जा रही थी तभी तज रफ्तार अनियंत्रित अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी।

टक्कर में एक छात्रा की मौत हो गई जबकि चार अन्य घायल हो गई। सभी घायलों को इलाज के लिए एसकेएमसीएच पहुँचाया गया जहां सभी की हालत स्थिर बताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलने के बाद सभी छात्राओं के परिजन अस्पताल पहुंचे वहीं मृतिका छात्रा के परिजनों में चीख पुकार मच गई।परिजनों ने बताया कि सभी छात्राएं प्रतिदिन ऑटो से पढने के लिए कॉलेज जाती थी।

मृतिका के पिता ने कहा कि उनकी बेटी काफी होनहार थी और ऑटो से रोज कॉलेज जाती थी। आज हादसे में उसकी जान चली गई। घटना के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गये और सड़क पर स्पीड ब्रेकर की मांग की। वहीं घटना की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंच कर छानबीन में जुट गई। पुलिस अधिकारी ने कहा कि चश्मद्दीद लोगों की मदद से घटना में शामिल वाहन की तलाश शुरू कर दी गई है।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos 

यह भी पढ़ें-   CHO परीक्षा में गड़बड़ी करने के आरोप में EOU ने अब तक 37 को दबोचा, कर रही है जांच…

Road Accident Road Accident Road Accident

Road Accident

Share with family and friends: