Hazaribagh: जिले के टाटीझरिया प्रखंड के प्लस टू उच्च विद्यालय झरपो में हुई चोरी की घटना ने अजीब मोड़ ले लिया है। घटना के कुछ दिनों बाद चोर ने चोरी किए गए अधिकांश सामानों को विद्यालय के कार्यालय कक्ष के सामने वापस रख दिया। इतना ही नहीं, उसने एक पर्चा भी चिपकाया, जिसमें लिखा था —“चोरी के कुछ सामान विद्यालय के एक छात्र के पास हैं।” इस पर्ची ने न केवल शिक्षकों बल्कि स्थानीय ग्रामीणों को भी हैरान कर दिया है।
चोरी की घटना से मचा था हड़कंपः
बीते सप्ताह विद्यालय में रात के अंधेरे में चोरी की वारदात हुई थी। जिसमें कंप्यूटर, पंखे, स्टेशनरी और अन्य शैक्षणिक सामग्री चोरी हो गई थी। स्कूल में चोरी की घटना से इलाके में हड़कंप मच गया था। विद्यालय प्रबंधन ने मामले की सूचना टाटीझरिया थाना पुलिस को दी थी और जांच की मांग की थी। वहीं 24 अक्टूबर को मामला दर्ज कराया गया था।
रहस्यमय ढंग से लौटाया गया सामानः
शुक्रवार सुबह जब विद्यालय कर्मचारी स्कूल पहुंचे, तो देखा कि कार्यालय कक्ष के सामने चोरी किया गया अधिकांश सामान रखा हुआ है। जिसमें कंप्यूटर, वेबकैम, मदरबोर्ड और हेड फोन शामिल है। जबकि होम थिएटर और साउंड सिस्टम अब भी गायब है। वहीं दीवार पर एक पर्चा चिपका हुआ था, जिसमें चोर ने दावा किया कि कुछ वस्तुएं विद्यालय के ही एक छात्र के पास हैं। इस घटनाक्रम से पूरे इलाके में चर्चा और रहस्य का माहौल बन गया है।
पुलिस जांच में जुटीः
विद्यालय प्रशासन ने इसकी सूचना टाटीझरिया थाना को दी है। थाना प्रभारी इंद्रजीत कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। यह जांच का विषय है कि चोरी का सामान लौटाने वाला व्यक्ति वही चोर है या किसी ने गुमराह करने के उद्देश्य से यह काम किया है।
ग्रामीणों में जिज्ञासा और चर्चाः
ग्रामीणों में इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हैं। कुछ लोगों का मानना है कि चोर को पछतावा हुआ होगा, जबकि कुछ इसे आंतरिक मिलीभगत का मामला बता रहे हैं। फिलहाल पुलिस पर्चे की लिखावट, फिंगरप्रिंट और सीसीटीवी फुटेज की जांच में जुटी है।
Highlights




































