पटनाः 4 देशरत्न स्थित संवाद में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंत्रिपरिषद की अहम बैठक हुई. इस बैठक में 22 एजेंडों पर मुहर लगी है. नीतीश कैबिनेट ने महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए पटना में प्रस्तावित नए बस स्टैंड निर्माण के लिए बिहटा अंचल के कन्हौली में कुल 50 एकड़ जमीन के अधिग्रहण के लिए 217 करोड़ 46 लाख 40 हजार रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई है.
कैबिनेट की बैठक में पेट्रोल पर वैट की दर घटाकर 23.58 फीसदी और डीजल पर वैट की दर घटाकर 16.37 फीसदी कर दी गई है. इससे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी आयेगी.
रिपोर्ट- शक्ति
स्वामी प्रसाद मौर्या का योगी कैबिनेट से इस्तीफा, सपा में शामिल होने की चर्चा