श्रावणी मेला 2023 में कुल 54 लाख कांवड़ियों ने किया बाबा बैधनाथ को जलार्पण

देवघर: श्रावणी मेला 2023 का बाबा भोलेनाथ की विशेष पूजा अर्चना के साथ अरघा हटाकर स्पर्श पूजा शुरू करते हुए विधिवत इस मेले का समापन किया गया ।

हालांकि इस वर्ष यह मेला पूरे 2 महीने तक का था इसकारन जिला प्रशासन को सभी व्यवस्थाओं को पूरे 2 महीने तक रखना पड़ा ।

इन दो महीना के दौरान कुल 54 लाख कांवड़ियों ने बाबा बैजनाथ की पूजा अर्चना की है इस बात की जानकारी देवघर उपयुक्त विशाल सागर ने प्रेस वार्ता कर दी ।

उन्होंने कहा कि इस दौरान केवल बाबा मंदिर को विभिन्न स्रोतों से 6 करोड़ 44 लाख रुपए की नगद आय हुई है , साथ ही इस मेले के दौरान कुल राजस्व 13 करोड़ 60 लाख रुपए का संचय हुआ है जिसमें 11 करोड़ की राशि स्टेट जीएसटी का है । साथ ही बाबा मंदिर में शीघ् दर्शनम् कूपन के माध्यम से भी 4 करोड़ की आय हुई है ।

उपयुक्तत ने इस मेले की सफलता पूर्वक समापन पर मिले ड्यूटी में लगे सभी अधिकारी कर्मी एवं शहर के लोगों को बधाई देते हुए कहा कि सभी के सहयोग से ही इस मेले का सफल संचालन हुआ है ।

साथ ही उन्होंने कहा कि भादों में स्पर्श पूजा शुरू होने पर श्रद्धालुओं की बड़ी भीड़ उमड़ती है इसलिए भादो के दौरान भी रूट लाइन और मेला क्षेत्र में मुकम्मल व्यवस्थाएं
रहेगी ।

Share with family and friends: