नालंदा: नालंदा में शुक्रवार को रुक-रुक कर हो रही बारिश और तेज हवा के कारण ताड़ का पेड़ उखड़कर बाइक सवार पर गिर गया था जिससे दो दोस्तों की जान चली गई थी। मृतकों की पहचान बिहार थाना क्षेत्र के इमादपुर निवासी मोहम्मद सरफराज का दिव्यांग सहवाज एवं इस्लामुक हक के सुजाउल के रूप में की गई थी। ताड़ का पेड़ बाइक सवार पर गिरने का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है।
Highlights
फुटेज में स्पष्ट रूप से दिख रहा है कि सड़क पर गाड़ियों का आवागमन हो रहा है। कुछ लोग पैदल तो कुछ लोग मोटरसाइकिल,साइकिल और ई रिक्शा से आते-जाते दिख रहे हैं। अचानक सुजाउल एवं शहबाज पर तार का पेड़ उखड़कर गिर गया। अचानक से भारी भरकम ताड़ का पेड़ गिरने से दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो जाती है। वहीं हेलमेट भी टूट कर बिखर जाता है।
घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने उग्र होकर जमकर हंगामा किया था। मौके पर सदर एसडीओ, डीएसपी, नगर आयुक्त, ट्रैफिक थाना अध्यक्ष सोहसराय, लहेरी पुलिस पहुंची थी और आकर्षितों को प्रावधान के तहत मुआवजा व सहायता देने का आश्वासन दे मामले को शांत कराया था करीब डेढ़ घंटे तक उपद्रव होता रहा था। भीड़ आश्रितों को मुआवजा व सरकारी नौकरी देने की मांग कर रही थी। हंगामा के बाद मौके पर पहुंची निगम की टीम के द्वारा जेसीबी की मदद से ताड़ के पेड़ को उक्त स्थल से हटा लिया गया था।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- Nalanda के राजस्व कर्मचारी करेंगे धरना प्रदर्शन, ये है मांग
नालंदा से राजा कुमार की रिपोर्ट
Nalanda Nalanda Nalanda
Nalanda