आरा : भोजपुर जिले के अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र के खन्नी कला गांव में रविवार की रात जमीन बेचने का विरोध करने पर एक महिला की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। इलाज के दौरान सदर अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड में सोमवार की सुबह उन्होंने दम तोड़ दिया। घटना को लेकर गांव एवं आसपास के इलाके में सनसनी मच गई है।
वहीं मृतका के परिजन द्वारा जमीन बेचने का विरोध करने पर उसके पति एवं उसके दोस्त पर ही लात-घुसा एवं ईट से कुचकर मारने का आरोप लगाया जा रहा है। जानकारी के अनुसार मृतका अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र के खन्नी कला गांव निवासी गौरी शंकर सिंह उर्फ मुन्ना की 44 वर्षीया पत्नी कुमकुम देवी है।
नेहा गुप्ता की रिपोर्ट


