सीतामढ़ी: करीब एक वर्ष पूर्व मंदिर के पुजारी की हत्या कर भगवान की बेशकीमती मूर्ति चोरी मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है। पुलिस ने पुजारी की हत्या और मूर्ति चोरी के मास्टरमाइंड समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बदमाशों की निशानदेही पर बागमती तटबंध के समीप जमीन में गड़ी हुई मूर्ति भी बरामद कर ली है। इसके साथ ही पुलिस ने बदमाशों के पास से एक पिस्टल, 12 जिंदा कारतूस, दो मैग्जीन और कई मोबाइल फोन बरामद किया है।
यह भी पढ़ें – कटिहार में लगातार बढ़ रही मादक पदार्थों की तस्करी, एक बार फिर पुलिस ने…
मामले में सीतामढ़ी के एसपी अमित रंजन ने बताया कि बीते वर्ष सीतामढ़ी के बेलसंड रामजानकी मठ में पुजारी की गला रेत हत्या कर बेशकीमती मूर्ति चोरी कर ली गई थी। बदमाशों ने मूर्तियों को बागमती तटबंध के समीप जमीन के नीचे छुपा कर रखा था कि मामला शांत होने पर उसे नेपाल ले जा कर बेच देंगे। करीब एक वर्ष बीत जाने के बाद बदमाश मूर्ति को नेपाल ले जाने की योजना बना रहे थे तभी पुलिस को इसकी भनक मिल गई और मास्टरमाइंड मोहम्मद सद्दाम समेत दो अन्य बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि अष्टधातु की प्राचीन मूर्ति की बाजार कीमत करोड़ों रूपये में आंकी जा रही है।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- पुलिस रोकती रही लेकिन…, शराब लदी कार पलटी तो स्थानीय लोगों ने मचा दी…
सीतामढ़ी से अमित कुमार की रिपोर्ट