अररिया : अररिया के सिमराहा थाना क्षेत्र के मिर्जापुर में सड़क हादसे में निजी बैंक के कर्मचारी की मौत हो गई है। परिजनों ने बताया कि मिर्जापुर के समीप बाइक अनियंत्रित होकर गड्ढे में जा गिरी जिसमें युवक की मौत हो गई है। मृतक युवक का नाम सौरभ कुमार था जो निजी बैंक कर्मचारी बताया जा रहा है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शब को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया लाया। जहां पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौप दिया गया है। वहीं इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
मंटू भगत की रिपोर्ट