भागलपुर: भागलपुर में सड़क पार करने के दौरान पुल निर्माण के लिए खोदे गड्ढे में गिर कर तेज पानी की बहाव में आने से एक युवक डूब गया। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई है। घटना सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के भंगाबांध के समीप की है। युवक की पहचान भागलपुर के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के शिवनन्दनपुर निवासी राजेंद्र यादव का पुत्र रुपेश यादव उर्फ़ छोटू यादव के रूप में की गई।
मिली जानकारी के अनुसार युवक साइकिल से जा रहा था तभी वह सड़क पार करने लगा और निर्माण के लिए किये गए गड्ढे में गिर गया। गड्ढा में गिरने के बाद वह पानी की तेज बहाव में बह गया। मामले की जानकारी के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई। मामले की जानकारी के बाद एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच कर युवक की तलाश की।
परिजनों ने बताया कि युवक साइकिल से महंतो स्थान दूध चढाने जा रहा था तभी यह घटना घटी। उन्होंने बताया कि भंगा बांध के समीप पुल निर्माण के लिए खोदे गए गड्ढा में गिर गया और तेज बहाव में बह गया। उन्होंने बताया कि युवक शादी शुदा था।पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजन को सौंप दिया।
यह भी पढ़ें- Munger में वृद्ध दंपत्ति से लुटपाट का तार जुड़ा है स्मैक के स्मगलिंग से, 4 गिरफ्तार
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
भागलपुर से श्वेतांबर कुमार की रिपोर्ट
Bhagalpur Bhagalpur Bhagalpur
Bhagalpur