गयाजी : गयाजी शहर विधानसभा सीट के आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रत्याशी अनिल कुमार ने मीडिया कर्मियों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि बीते 35 सालों में शहर की हालत बद से बदतर हो चुकी है। जिस गयाजी को विकास का मॉडल बनना था, वह आज जाम, गंदगी और अव्यवस्था का प्रतीक बन गया है। शिक्षा व्यवस्था चरमराई हुई है, अस्पतालों में लोगों को मूलभूत सुविधाएं नहीं मिलतीं। आम आदमी का हक मारा जा रहा है। वह लाइन में धक्के खा रहा है फिर भी उसका काम नहीं हो रहा है। भ्रष्टाचार चरम है।

जनता ने लंबे समय तक एक ही व्यक्ति पर भरोसा किया, लेकिन नतीजा सबके सामने है – अनिल कुमार
मीडिया से बातचीत में अनिल कुमार ने कहा कि जनता ने लंबे समय तक एक ही व्यक्ति पर भरोसा किया, लेकिन नतीजा सबके सामने है। 35 साल किसी भी शहर की तस्वीर बदलने के लिए काफी होते हैं, लेकिन गयाजी अंदरूनी हिस्सा की दिशा और दशा जस की तस बनी हुई। उन्होंने कहा कि वे इन सभी ज्वलंत मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाएंगे और सही निर्णय लेने की अपील करेंगे। उन्होंने कहा कि वे खुद समाजसेवी हैं और सालों से शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रहे हैं। गरीब बच्चों को मुफ्त में कलम-कॉपी बांटते हैं, ताकि कोई भी बच्चा पढ़ा वंचित न रहे। उनके इन काम को देखतहुए पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने उन्हें प्रत्याशी बनाया है।
अनिल कुमार ने कहा- शहर आम आदमी का है और अब आम आदमी की आवाज दबने नहीं दी जाएगी
आप प्रत्याशी अनिल कुमार ने कहा कि शहर आम आदमी का है और अब आम आदमी की आवाज दबने नहीं दी जाएगी। यदि जनता ने मौका दिया, तो गया की मूलभूत समस्या जाम, शिक्षा, सफाई और स्वास्थ्य को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य राजनीति नहीं, सेवा है। जनता के भरोसे को काम से जीतेंगे, वादों से नहीं।
यह भी पढ़े : गयाजी में 10 विधानसभा सीटों पर 127 नामांकन वैध, जिलाधिकारी ने जारी की प्रत्याशियों की सूची…
आशीष कुमार की रिपोर्ट
Highlights
















