एसीबी ने कोडरमा जिला की सब-रजिस्ट्रार को 10 हजार रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

कोडरमाः हजारीबाग के एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) टीम ने कोडरमा जिला के सब रजिस्ट्रार मिताली शर्मा को 10 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया. एसीबी की कार्रवाई रामेश्वर प्रसाद यादव की शिकायत पर की गई. मिताली शर्मा ने कोडरमा व्यापार मंडल सहयोग समिति का प्रबंधन समिति का निरीक्षण किया गया था. निरीक्षण के बाद स्पष्टीकरण के लिए सहायक निबंधक ने 20 हजार घूस की मांग की थी. जिसको लेकर वादी ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की थी. जिसके तहत अग्रिम राशि 10 हजार घूस लेते कोडरमा से गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तारी के पश्चात आगे की कार्रवाई की जा रही है.

 

Share with family and friends: