एसीबी ने गोविंदपुर अंचल कार्यालय के बड़ा बाबू को 15 हजार रिश्वत लेते पकड़ा, आवास में भी हुई छापेमारी

धनबादः जिले में एसीबी की टीम ने एक बार फिर से बड़ी कार्यवाई की है.  एसीबी की टीम ने गोविंदपुर अंचल कार्यालय के प्रधान सहायक परमानंद प्रसाद को 15 हजार नगद रिश्वत लेते रंगे हाथों धर दबोचा है. परमानंद प्रसाद को गिरफ्तार कर धनबाद लाया गया. जहां उनसे पूछताछ की जा रही है. डीएसपी नितिन खंडेलवाल के नेतृत्व में कार्रवाई की गई थी. छापेमारी के दौरान बीडीओ और सीओ फरार सहित कई कर्मचारी भी भाग निकले.

प्रधान सहायक गोरतोपा पंचायत के डोमन डीह निवासी सनातन हेंब्रम से जमीन की रसीद कटाने के एवज में 2 लाख 80 हजार की मांग की थी. 28 एकड़ जमीन की लगान कटवानी थी और 10 हजार प्रति एकड़ के हिसाब से घूस की राशि डिमांड की थी. जिसमें की पहली किस्त 15 हजार रुपए लेते हुए ट्रैप हो गए. शिकायतकर्ता सनातन हेंब्रम ने बताया कि उसे अपने जमीन की रसीद कटवानी थी. वह 2 महीने से चक्कर काट रहा था. इसी बीच 10 हजार प्रति एकड़ के हिसाब से रिश्वत की मांग की गई थी. जिसके बाद उसने एसीबी को शिकायत की थी.

लाइव खबर यहां देखेंः https://22scope.com/category/jharkhand/

एसीबी डीएसपी नितिन खंडेलवाल ने बताया कि शिकायत के बाद सत्यापन कराया गया. उसके बाद आज पैसे के साथ उक्त प्रधान सहायक को रंगे हाथों पकड़ा गया है. कार्यालय में तलाशी के दौरान 45 हजार मिले. वहीं आवास पर छापेमारी के दौरान 04 लाख से अधिक रुपए बरामद हुए हैं. बरामद किए गए रुपयों का सोर्स गिरफ्तार आरोपी ने नहीं बताया. पूरे मामले में छानबीन चल रही है. इसमें जिन जिन लोगों की भागीदारी है. सभी पर कार्यवाई की जाएगी. साथ ही उन्होंने आम लोगों से अपील की कि वह किसी भी सरकारी कार्यालय में कार्य के लिए रिश्वत ना दें और अगर कोई रिश्वत की मांग करता है या उनके कार्य में टालमटोल करता है तो उसकी शिकायत सीधे तौर पर एसीबी कार्यालय में आकर करें ताकि भ्रष्टाचार मुक्त समाज बनाया जा सके.

 

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img