एसीबी कोर्ट ने गृह विभाग के अपर सचिव को किया तलब

एसीबी कोर्ट ने गृह विभाग के अपर सचिव को किया तलब

रांची: वर्ष 2016 के राज्यसभा चुनाव में हॉर्स ट्रेडिंग मामले में एसीबी द्वारा क्लोजर रिपोर्ट देने के मामले में एसीबी के विशेष जज प्रकाश झा की कोर्ट ने गृह विभाग के तत्कालीन अवर सचिव अविनाश चंद्र ठाकुर को तलब किया है।

उन्हें 16 मार्च को उपस्थित होकर अपना पक्ष रखने को कहा है। इस मामले में अविनाश ने ही रांची के जगन्नाथपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी।

जनवरी में अनुसंधानकर्ता ने क्लोजर रिपोर्ट पेश कर केस को बंद करने का आग्रह किया था। इसमें साक्ष्य का अभाव बताया था। इसी क्लोजर रिपोर्ट पर अविनाश को नोटिस जारी किया गया है।

गौरतलब है कि निर्वाचन आयोग के निर्देश पर 29 मार्च 2018 को विशेष शाखा के तत्कालीन एडीजी अनुराग गुप्ता (अभी एसीबी के डीजी) और तत्कालीन सीएम रघुवर दास के प्रेस सलाहकार अजय कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई थी।

इन पर राज्यसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में वोट देने के लिए कांग्रेस विधायक निर्मला देवी को पैसों का लालच देने और उनके पति पूर्व मंत्री योगेंद्र साव को धमकाने का आरोप था।

झाविमो की शिकायत पर निर्वाचन आयोग ने इसकी जांच कराई और इनके खिलाफ केस दर्ज करने का आदेश दिया। इसके बाद 14 फरवरी 2020 को हेमंत सरकार ने गुप्ता को निलंबित कर दिया था।

Share with family and friends: