लोहरदगा में स्कूल बस की चपेट में आकर उपायुक्त के बॉडीगार्ड की मौत, घटना की जानकारी पाकर डीसी,
एसडीओ सदर अस्पताल पहुंचे.
लोहरदगा शहर के मुख्य चौराहे पावर गंज के पास स्कूल बस की चपेट में आकर लोहरदगा उपायुक्त के बॉडीगार्ड
मानयुस किंडों की मौत हो गई। 45 वर्षीय मानयुस किंडो आज सुबह अपने बुलेट पर सवार होकर ड्यूटी पर
समाहरणालय जा रहे थे। वह शहर के मधुबन टोली में परिवार के साथ रहते थे। पावरगंज के पास सामने से आ रहे लिवेंस
एकेडमी स्कूल के बस से उनकी बाइक की टक्कर हो गई। जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
मानयुस झारखंड पुलिस में 2004 बैच के हवलदार थे।
घटना की जानकारी मिलते ही लोहरदगा उपयुक्त डॉक्टर वाघमारे प्रसाद कृष्ण, सिविल एसडीओ अमित कुमार सहित कई
वरीय अधिकारी लोहरदगा सदर अस्पताल पहुंचे।
जहां काफी संख्या में पुलिसकर्मी समाज के विभिन्न वर्ग के लोग और मृत पुलिसकर्मी के परिजन मौजूद थे।

अधिकारियों ने परिजनों को सांत्वना दी।
सिविल एसडीओ अमित कुमार ने कहा कि सड़क हादसे में उपायुक्त के बॉडीगार्ड की मौत हो गई है।
इस मामले की पूरी जांच और कानूनी कार्रवाई होगी साथ ही वरीय अधिकारियों से परामर्श
कर लोहरदगा में सड़क सुरक्षा को बेहतर बनाने के लिए कदम उठाया जाएगा।
Report : Danish Raza