पंचायत समिति मद से कराए जा रहे कार्य में मुखिया पर बाधा पहुंचाने का आरोप

पंचायत समिति मद से कराए जा रहे कार्य में मुखिया पर बाधा पहुंचाने का आरोप

शेखपुरा : विमान पंचायत के पंचायत समिति सदस्य पिंकी देवी ने विमान पंचायत के मुखिया पर मनरेगा मद से काम कराए जाने में बाधा उत्पन्न करने का आरोप लगाया है। इस संबंध में पंचायत समिति सदस्य के समर्थन में ग्रामीणों ने डीडी सी को आवेदन सौंप कर इस संबंध में कार्रवाई किए जाने की मांग की गई है। डीडीसी को सौंप गए आवेदन में कहा गया है कि पंचायत समिति सदस्य पिंकी देवी के द्वारा मनरेगा से लिया गया। इस योजना को प्रक्लन्न बनाकर स्वीकृत एवं प्रशासनिक स्वीकृति एवं जमीनी प्रतिवेदन भी दिया गया है।

महसौना गांव के वार्ड नंबर तीन में इस कार्य को करने के लिए योजना स्थल के लाभूकों में मुखिया के प्रति काफी असंतोष व्याप्त है। ग्रामीणों का कहना है कि राजू यादव के घर से दिलचंद यादव के घर तक फेवर ब्लॉक एवं ढक्कन सहित नाली का निर्माण कार्य कराया गया है। वह स्थल पर ठीक से एवं गुणवत्तापूर्ण कार्य नहीं कराया गया है। लाभूकों के लिए यह अनूप योगी साबित हो गया है और सरकारी पैसों की बर्बादी हुई है। पूर्व में भी इस संबंध में पंचायत समिति सदस्य पिंकी देवी के द्वारा कराए जाने के लिए दो बार प्रयास किया गया।

यह भी पढ़े : श्यामा सरोवर पार्क के पोखर में डूबने से युवक की मौत

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

कुमार सुबिद की रिपोर्ट

Share with family and friends: