Samastipur– मोहनपुर ओपी क्षेत्र के चपरा गांव निवासी रुदल राय को प्रधानमंत्री पोर्टल पर धमकी भरा मैसेज देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. बतलाया जा रहा है कि आरोपी ने प्रधानमंत्री पोर्टल पर धमकी भरा मैसेज भेजा था. धमकी भरा मैसेज भेजे जाने की सूचना मिलते ही पूरा जिला प्रशासन रेस हो गया.
समस्तीपुर एसपी हृदयकांत ने तत्काल स्थानीय पुलिस को कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया. जिसके बाद पटोरी और मोहनपुर पुलिस की संयुक्त छापेमारी में चपरा गांव से आरोपी रुदल राय को गिरफ्तार कर लिया गया.
रिपोर्ट- शक्ति
22Scope पर livestreaming के जरिए देखें लाइव बुलेटिन