मोहनिया : मोहनिया से बड़ी खबर है। बुधवार की सुबह पैक्स अध्यक्ष शशि नाथ सिंह के बेटे गोपाल सिंह को गोली मारकर घायल कर दिया गया था। इस मामले में पुलिस ने 24 घंटे के अंदर नामजद आरोपी अमित यादव को गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से तीन जिंदा कारतूस और एक मोबाइल भी बरामद किया गया है।
घटना भोपतपुर गांव की है, घायल गोपाल सिंह हाबा-डाबा वाहन से गांव जा रहा था
घटना भोपतपुर गांव की है। घायल गोपाल सिंह हाबा-डाबा वाहन से गांव जा रहा था। तभी आरोपी अमित पहुंचा और दोनों के बीच विवाद हो गया। देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गई कि अमित ने कट्टा से फायर कर दिया। गोली गोपाल के पेट में लगी और वह घायल होकर गिर पड़ा। स्थानीय लोगों ने उसे तुरंत मोहनिया अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया, जहां से हालत गंभीर होने पर वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया।
इस मामले में 4 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई थी – SDPO प्रदीप कुमार
मोहनिया एसडीपीओ प्रदीप कुमार ने प्रेसवार्ता में बताया कि इस मामले में चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक विशेष टीम बनाई गई और तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपी अमित यादव को गिरफ्तार कर लिया गया। घटना में इस्तेमाल किया गया कट्टा पहले ही जब्त किया जा चुका है। पुलिस आरोपी के आपराधिक इतिहास की जांच कर रही है।
यह भी पढ़े : नौकरी लगी, दिल पलटा, 6 साल की मोहब्बत से मुकरा प्रेमी, प्रेमिका पहुंची थाने
ओम प्रकाश तिवारी की रिपोर्ट
Highlights


