SDO पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए पूजा समिति के सदस्यों ने डीएम को पत्र लिख कहा ‘देंगे सामूहिक…’

SDO

बेगूसराय: पूरे देश में नवरात्रि की तयारी पूरे जोर शोर से की जा रही है। जगह जगह पर पूजा समिति अपने स्तर से तैयारियां कर रही है। इस बीच बेगूसराय से एक बड़ी खबर है जहां एसडीओ पर अभद्रता का आरोप लगा कर एक पूजा समिति ने इस्तीफा की पेशकश की है। मामले में आयोजकों ने बेगूसराय के जिलाधिकारी को पत्र लिख कर पूरे मामले से अवगत कराया है और कहा कि एसडीओ के व्यवहार से खिन्न हो कर पूजा समिति ने इस्तीफा का फैसला किया है और इसके बाद दुर्गा पूजा की पूरी जिम्मेवारी प्रशासन की होगी।

मामला बेगूसराय के बखरी में स्थित श्री वैष्णवी दुर्गा पूजा समिति की है जहां समिति के अध्यक्ष रामचंद्र केसरी, सचिव सुरेंद्र कुमार राय, सह सचिव संतोष साहू ने एसडीओ पर गाली गलौज और अभद्रता का आरोप लगाया। समिति के सदस्यों ने डीएम को लिखे में पत्र में बताया है कि बखरी के एसडीओ सन्नी कुमार सौरव ने मंदिर समिति के सदस्य और पदाधिकारी को शांति समिति की बैठक से लेकर हर मौके पर अपमानित किया है।

उन्होंने एसडीओ पर आरोप लगाया कि एसडीओ ने उन लोगों के गाली गलौज की और अभद्र भाषा के साथ ही एफआईआर दर्ज कर जेल भेजने की धमकी दी। एसडीओ ने जागरण कार्यक्रम पर भी रोक लगा दिया।

एसडीओ ने क्षेत्र के हजारों लोगों के भावना को आघात पहुंचाने का आरोप लगाया और कहा कि एसडीओ के व्यवहार से दुखी हो कर मंदिर समिति ने सामूहिक इस्तीफा देने का फैसला लिया है और अब दुर्गा पूजा के आयोजन की सारी जिम्मेवारी प्रशासन की होगी। बता दें कि बखरी में स्थित श्री वैष्णवी दुर्गा मंदिर में पिछले कई वर्षों से धूमधाम से दुर्गा पूजा का आयोजन किया जाता है जहां हजारों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें-  पूरी हो गई मन्नत तो Gaya में महिला ने सीने पर स्थापित किया कलश, बिना अन्न जल…
SDO SDO SDO SDO SDO
SDO

Share with family and friends: