पटना में ड्रग विभाग की कार्रवाई
पटना : बिहार में शराबबंदी के बाद सुखा नशा का कारोबार काफी बढ़ गया है। युवा अब नशा का आदि हो रहे हैं। ड्रग विभाग को गुप्त सूचना मिली की कदमकुआं थाना अंतर्गत पूर्वी लोहानीपुर के खाद पर अवैध नशीली दवा का कारोबार काफी तेजी से फल फूल रहा है। ड्रग विभाग की टीम ने छापेमारी कर एक मकान से कई नशीली दवा को बरामद किया है। ड्रग विभाग के मुताबिक, लगभग आठ लाख की नशीली दवा को बरामद किया है। साथ ही एक व्यक्ति की गिरफ्तारी भी हुई है।
https://22scope.com/youtuber-manish-kashyap-appeared-in-patna-civil-court/
चंदन कुमार तिवारी की रिपोर्ट