अवैध वाटर कनेक्शन पर होगी कार्रवाई

अवैध वाटर कनेक्शन पर होगी कार्रवाई

रांची: नगर निगम क्षेत्र में अवैध रूप से वाटर कनेक्शन लेने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। साथ ही निगम क्षेत्र में संचालित सभी वाटर बाटलिंग प्लांट्स की एनओसी की जांच की जाएगी।

एनओसी नहीं पाए जाने पर वाटर बाटलिंग प्लांट्स के संचालकों पर जुर्मान कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। गुरुवार को विभिन्न विभागों के साथ समन्वय बैठक के दौरान ये बातें प्रशासक अमित कुमार ने कही। इस दौरान उन्होंने वाटर सप्लाई स्कीम से संबंधित कार्यों की समीक्षा भी की।

उन्होंने कहा कि अवैध रूप से लिए गए वाटर कनेक्शन के उपभोक्ताओं को चिह्नित कर उन पर जुर्माना किय जाएगा। साथ ही संबंधित लोगों के अवैध वाटर कनेक्शन को रेगुलराइज किया जाएगा।

उन्होंने सहायक प्रशासक की अध्यक्षता में वाटर सप्लाई मानिटरिंग कमेटी (डबल्यूएसएमसी) गठति करने के निर्देश दिए। कमेटी में पेयजल विभाग के अभियंता, रांची नगर निगम के जलापूर्ति शखा के अभियंता, नगर प्रबंधक, इंफोर्समेंट टीम के कर्मी व संबंधित वार्ड के सुपरवाइजर संयुक्त रूप से कार्य करेंगे।

कमेटी की ओर से मोबाइल टैंकर से जलापूर्ति के लिए रोस्टर तैयार किए जाएंगे। डब्ल्यूएसएमसी की ओर से मोबाइल टैंकर से जलापूर्ति के लिए रोस्टर तैयर किए जाएंगे।

साथ ही अवैध रूप से लिए गए बाटर कनेक्शन के उपभोक्ताओं को चिह्नित कर उन पर जुर्माना व उनके वाटर कनेक्शन को रेगुलराइज करने का कार्य भी करेगी। इसके अलावा कमेटी की ओर से निगम क्षेत्र में संचालित वाटर बाटलिंग प्लांट्स की एनओसी की भी जांच की जाएगी।

एनओसी नहीं पाए जाने पर बाटर बाटलिंग प्लांट्स के संचालकों पर जुर्माना करने के साथ-साथ नियमानुसार कार्रवाई भी की जाएगी। कहा, गर्मी में संभावित जलसंकट से निपटने के लिए तैयारी शुरू कर दी गई है। संबंधित अधिकारियों को समर एक्शन प्लान बनाने के निर्देश दिए।

साथ ही जलापूर्ति कार्य से संबंधित सभी विभागों के बीच समन्वय स्थापित कर कार्य करने व जलसंकट से बचाव के लिए बेहतर समाधान की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। बैठक में गर्मी में संभावित जलसंकट के लिए हो रही तैयारी, समस्याएं व उसके समाधान पर चर्चा की गई।

पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि जिस क्षेत्र में पाइपलाइन से जलापूर्ति नहीं की जा रही है, उन क्षेत्रों में भ्रमण कर जलापूर्ति सुनिश्चित करें। गर्मी में सभी क्षेत्रों में जलापूर्ति तय समय पर करना सुनिश्चित करें।

इस दौरान एलएंडटी कंपनी के प्रतिनिधि को निर्देश दिए गए कि निगम क्षेत्रांतर्गत सभी नन मीटर उपभोक्ताओं को जल्द से जल्द मीटर उपभोक्ताओं में परिवर्तित कर नगर निगम को वार्डवार सूची उपलब्ध कराएं। मौके पर उप प्रशासक अनवर हुसैन, कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता, जुडको के प्रतिनिधि इत्यादि उपस्थित थे।

Share with family and friends: