दरभंगा: दरभंगा में बीते 7 जून को BJP कार्यकर्ताओं पर हुए लाठी चार्ज को लेकर एक सप्ताह बाद तक स्थानीय नेता कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे थे। गुरुवार को दरभंगा पहुंचे उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने लाठी चार्ज में घायल हुए सभी लोगों से मुलाकात की और दोषियों पर हुए कार्रवाई का आश्वासन दिया।
उन्होंने कहा कि अगले 48 घंटे के अंदर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा कि BJP के कार्यकर्त्ता जनता और सरकार के बीच सेतु का काम करते हैं। अगर कोई आदमी इस सेतु को तोड़ने की कोशिश करेगा तो उसे बक्शा नहीं जायेगा। हमने जिले के एसपी को 48 घंटे का वक्त दिया है कार्रवाई के लिए।
यह भी पढ़ें – पहले की सरकार परिवारवादी थी, NDA सरकार कर रही देश का विकास
बता दें कि BJP आरएसएस पर दरभंगा नगर निगम कि डिप्टी मेयर नाजिया ने गलत बयान फेसबुक पर पोस्ट किया था जिसके बाद भाजपा कार्यकर्ता ने उसका विरोध किया था। उस विरोध पर भाजपा कार्यकर्ताओं पर एफआईआर दर्ज की गई लेकिन जब नाजिया हसन पर एफआईआर नहीं दर्ज की गई तो बकरीद को दिन BJP कार्यकर्ताओं ने मशान जुलूस निकलाने के लिए एकत्रित हुये थे। भीड़ को नियंत्रण करने के लिए पुलिस ने बल प्रयोग किया था जिसमें दर्जनों कार्यकर्ता घायल हो गयें थे
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- बिक्रम के विधायक ने सांसद पप्पू यादव को कह दिया…
दरभंगा से वरुण ठाकुर की रिपोर्ट